Nifty Outlook: 9 सितंबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम; जानिए एक्सपर्ट से
Nifty Outlook: निफ्टी सोमवार को भारी उतार-चढ़ाव के बाद मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। अब मंगलवार, 9 सितंबर को इसकी चाल कैसी रहेगी, सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल क्या रहेंगे, जानिए एक्सपर्ट से।
एक्सपर्ट के मुताबिक, निफ्टी का शॉर्ट-टर्म ट्रेंड पॉजिटिव हो गया है।
Nifty Outlook: निफ्टी सोमवार को लगातार चौथे सत्र में बढ़त दर्ज करने में कामयाब रहा। इसमें ग्लोबल संकेतों की मजबूती, घरेलू पॉलिसी सुधार और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत को लेकर पॉजिटिव कमेंट का सहारा मिला। शुरुआती तेजी और दोपहर के बाद गिरावट के बीच आखिरकार इंडेक्स 32 अंक यानी 0.13% की मामूली बढ़त के साथ 24,773 पर बंद हुआ।
अब मंगलवार, 9 सितंबर को निफ्टी की चाल कैसी रहेगी, कौन से लेवल अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं कि सोमवार को बाजार में क्या खास हुआ।
मिडकैप और स्मॉलकैप का हाल
ब्रॉडर मार्केट भी बेंचमार्क्स की चाल के साथ रहा। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.50% बढ़ा, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.16% की तेजी आई। विदेशी निवेशकों ने सोमवार को कैश मार्केट में बिकवाली की, जबकि घरेलू निवेशक खरीदार बने रहे।
सेक्टोरल परफॉर्मेंस कैसी रही?
ऑटो शेयरों ने सबसे ज्यादा दम दिखाया। टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा और आयशर मोटर्स की मजबूती से निफ्टी ऑटो इंडेक्स 3.3% उछला। ऑटो कंपनियों ने जीएसटी काउंसिल द्वारा टैक्स घटाने के फैसले के बाद गाड़ियों की कीमतों में कटौती का ऐलान किया।
आईटी सेक्टर 0.9% टूटा, क्योंकि अमेरिकी अर्थव्यवस्था की सुस्त रफ्तार को लेकर चिंता बढ़ी।
एनर्जी स्टॉक्स में पिछले हफ्ते की तेजी के बाद मुनाफावसूली हुई।
डिफेंस इंडेक्स 0.5% बढ़ा और दो दिन की गिरावट का सिलसिला टूटा। निवेशकों का भरोसा रक्षा मंत्रालय की नई 15 साल की आधुनिकीकरण योजना से मजबूत हुआ।
मेटल इंडेक्स 0.4% ऊपर गया। कमजोर अमेरिकी रोजगार डेटा से फेड द्वारा इस महीने 25 बेसिस प्वाइंट की दर कटौती की उम्मीद बढ़ी, जिससे कमोडिटी प्राइस को सहारा मिला।
निफ्टी पर एक्सपर्ट की राय
अब निवेशकों की नजर अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर के फैसले पर टिकी हुई है। हालांकि, वैश्विक व्यापार तनाव और कमजोर अमेरिकी जीडीपी डेटा को लेकर चिंताएं बनी हुई हैं। मोतीलाल ओसवाल के सिद्धार्थ खेमका का कहना है कि जीएसटी दर कटौती और फेड की संभावित रेट कट की उम्मीदों से बाजार की धारणा फिलहाल सकारात्मक बनी रहेगी।
HDFC सिक्योरिटीज के नगराज शेट्टी का कहना है कि निफ्टी का व्यापक ट्रेंड पॉजिटिव है, लेकिन 24,900–25,000 के स्तर पर रेजिस्टेंस दिख रहा है। अगले 1–2 सत्रों में थोड़ी और कंसॉलिडेशन या हल्की कमजोरी देखी जा सकती है। उनका कहना है कि निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट 24,620 पर है, जबकि 25,000 के ऊपर मजबूती से निकलने पर नई खरीदारी देखने को मिलेगी।
निफ्टी का शॉर्ट-टर्म ट्रेंड पॉजिटिव
सेंट्रम ब्रोकिंग के निलेश जैन ने कहा कि निफ्टी एक बार फिर 100-DMA (24,800 के करीब) के ऊपर टिक नहीं पाया। नीचे की ओर सपोर्ट 24,710 और फिर 24,620 पर है। बाजार इस हफ्ते की एक्सपायरी से पहले 24,600–24,950 के दायरे में रह सकता है। लेकिन अगर 25,000 के ऊपर ब्रेकआउट मिलता है तो निफ्टी 25,300 से लेकर 25,500 तक जा सकता है।
HDFC सिक्योरिटीज के नंदीश शाह ने कहा कि निफ्टी ने 20-दिवसीय EMA (24,738) पार कर लिया है, जिससे शॉर्ट-टर्म ट्रेंड पॉजिटिव हो गया है। अब रेजिस्टेंस 24,900 पर है, जिसके ऊपर शॉर्ट कवरिंग तेजी से हो सकती है। हालांकि, 24,620 से नीचे गिरावट आती है तो डाउनट्रेंड फिर से शुरू हो सकता है और इंडेक्स 24,500 तक खिसक सकता है।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।