Market this week: Nifty और Sensex का पांच महीने में सबसे शानदार हफ्ता, टूटा गिरावट का सिलसिला

Market this week: लगातार दो हफ्ते से टूट रहे मार्केट में इस हफ्ते रौनक आई। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सेज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) न सिर्फ इस हफ्ते ग्रीन जोन में बंद हुए बल्कि इसमें पांच महीने की सबसे तगड़ी तेजी आई। चेक करें कि सेक्टरवाइज और स्टॉकवाइज क्या स्थिति रही, कौन-से स्टॉक्स टॉप गेनर या टॉप लूजर्स रहे?

अपडेटेड Nov 14, 2025 पर 6:18 PM
Story continues below Advertisement
बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना के दिन आज घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 84.11 प्वाइंट्स यानी 0.10% के उछाल के साथ 84,562.78 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 30.90 प्वाइंट्स यानी 0.12 की बढ़त के साथ 25,910.05 पर बंद हुआ है।

Market this week: लगातार पांच कारोबारी दिनों तक ग्रीन जोन में बंद होने के बाद घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सेज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) के लिए यह काफी हफ्ता पांच महीने में सबसे मजबूत रहा। इस हफ्ते सेंसेक्स और निफ्टी 2% मजबूत हुए हैं जोकि पांच महीने में सबसे अधिक है और इस बढ़त के साथ इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सेज ने लगातार दो हफ्तों की गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया। इस ब्रोड लेवल पर खरीदारी से सपोर्ट मिला और सभी सेक्टर के इंडेक्स ग्रीन जोन में बंद हुए। आज की बात करें तो बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना के दिन आज घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 84.11 प्वाइंट्स यानी 0.10% के उछाल के साथ 84,562.78 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 30.90 प्वाइंट्स यानी 0.12 की बढ़त के साथ 25,910.05 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक आज 135.60 प्वाइंट्स यानी 0.23% की बढ़त के साथ 58,157.55 पर बंद हुआ है।

सेक्टरवाइज कैसा रहा रुझान?

इस कारोबारी हफ्ते सेंसेक्स और निफ्टी करीब 2-2% मजबूत हुए जबकि मिडकैप इंडेक्स में मामूली तेजी आई। वहीं डिफेंस और आईटी शेयरों ने इस हफ्ते तगड़ा जोश दिया। डिफेंस सेक्टर इंडेक्स करीब 4% उछल गया और इस हफ्ते का टॉप गेनर रहा। निफ्टी 50 की बात करें तो एशियन पेंट्स, इंडिगो की इंटरग्लोब एविएशन और एचसीएलटेक समेत इसके 35 स्टॉक्स ग्रीन रहे। वहीं दूसरी तरफ निफ्टी 50 के ट्रेंट, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील और अपोलो हॉस्पिटल्स जैसे स्टॉक्स में इस हफ्ते में सबसे अधिक गिरावट रही। ब्रोडर मार्केट मे बात करें तो समवर्धन मदरसन, मुथूट फाइनेंस, वोडाफोन आइडिया और नाल्को मिडकैप के टॉप गेनर रहे।


आज क्यों रही उठा-पटक?

घरेलू स्टॉक मार्केट में आज काफी उठा-पटक रही। सेंसेक्स और निफ्टी ने रेड जोन से लगातार रिकवरी की कोशिश की और आखिरकार दिन के आखिरी में लगातार पांचवे कारोबारी दिन बढ़त के साथ बंद होने में सफल हुए। बजाज ब्रोकिंग रिसर्च के मुताबिक बिहार चुनाव के नतीजे पर आज मार्केट में काफी हलचल रही जोकि आज के दिन का अहम ट्रिगर था। हालांकि वैश्विक स्तर पर कमजोर संकेतों पर यह काफी दबाव में भी रहा। अमेरिकी मार्केट में टेक स्टॉक्स की गिरावट की आंच घरेलू मार्केट में भी महसूस हुई। अमेरिकी मार्केट में दबाव इसलिए बना क्योंकि महंगाई से जुड़ी चिंताओं के चलते नियर-टर्म में अमेरिकी फेड की तरफ से दरों में कटौती की संभावना थोड़ी फीकी हुई है।

Kaynes Tech है आपके पोर्टफोलियो में? तीन साल में 11 गुना हुआ निवेश, अब फटाफट मार्क करें यह तारीख

Gainers & Losers: बिहार का चुनावी माहौल; Paras Defence, Muthoot Finance और Sonata Software समेत इन 10 स्टॉक्स ने लगाया तड़का

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।