Gainers & Losers: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की महाजीत पर सेंसेक्स (Sensex) 84.11 प्वाइंट्स यानी 0.10% के उछाल के साथ 84,562.78 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 30.90 प्वाइंट्स यानी 0.12 की बढ़त के साथ 25,910.05 पर बंद हुआ है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते आज तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ। (सभी भाव बीएसई से लिए गए हैं।)
Paras Defence । मौजूदा भाव: ₹765.90 (+6.49%)
सितंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर पारस डिफेंस का शुद्ध मुनाफा 50% बढ़कर ₹21 करोड़ पर पहुंचा तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 9.84% उछलकर ₹790.00 पर पहुंच गए।
Muthoot Finance । मौजूदा भाव: ₹3726.85 (+9.90%)
सितंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर मुथूट फाइनेंस का शुद्ध मुनाफा 87.4% बढ़कर ₹2,345 करोड़ पर पहुंचा तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 10.67% उछलकर एक साल के रिकॉर्ड हाई ₹3752.90 पर पहुंच गए। इसे कई किश्तों में प्राइवेट प्लेसमेंट से रिडीमेबल नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (एनसीडी) जारी करके ₹35,000 करोड़ जुटाने की योजना को बोर्ड की मंजूरी से भी सपोर्ट मिला।
Time Technoplast । मौजूदा भाव: ₹205.65 (+2.75%)
सितंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर टाइम टेक्नोप्लास्ट का शुद्ध मुनाफा 17.3% बढ़कर ₹115.4 करोड़ पर पहुंचा तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 4.47% उछलकर ₹209.10 पर पहुंच गए।
Source Natural Foods । मौजूदा भाव: ₹148.00 (+5.71%)
सितंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर सोर्स नेचुरल फूड्स एंड हर्बल सप्लीमेंट्स का ऑपरेशनल रेवेन्यू 65.03% बढ़कर ₹1880.44 करोड़ पर पहुंचा तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 6.96% उछलकर ₹149.75 पर पहुंच गए।
Shree Hari Chemicals । मौजूदा भाव: ₹141.65 (+17.36%)
सितंबर तिमाही में तिमाही आधार पर श्री हरि केमिकल्स कंसालिडेटेड लेवल पर ₹1.67 करोड़ के नेट लॉस से ₹3.53 करोड़ के शुद्ध मुनाफे में आई तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 20% उछलकर ₹144.80 के अपर सर्किट पर पहुंच गए।
Sonata Software । मौजूदा भाव: ₹373.25 (-4.20%)
जुलाई-सितंबर 2025 में सोनाटा सॉफ्टवेयर का शुद्ध मुनाफा तिमाही आधार पर 10% बढ़कर ₹120 करोड़ पर पहुंचा लेकिन रेवेन्यू 28.5% फिसलकर ₹2,119.3 करोड़ पर आया तो शेयर इंट्रा-डे में 6.62% टूटकर ₹363.80 पर आ गए।
TCPL Packaging । मौजूदा भाव: ₹3269.90 (-1.45%)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर टीसीपीएल का कंसालिडेटेड रेवेन्यू लगभग फ्लैट रहा और ₹460.5 करोड़ रहा और इस दौरान शुद्ध मुनाफा 19% गिरकर ₹28.7 करोड़ और ऑपरेटिंग मार्जिन 16.6% से फिसलकर ₹15.1% पर आया तो आज इसके शेयर इंट्रा-डे में 6.57% टूटकर ₹3100.00 पर आ गए।
Flexituff Ventures । मौजूदा भाव: ₹15.29 (-4.97%)
फ्लेक्सिटफ वेंचर्स के डिफॉल्ट होने पर इसके शेयर आज 4.97% टूटकर ₹15.29 के लोअर सर्किट पर आ गए और इसी पर बंद भी हुए। यह इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है।
Dhampur Bio Organics । मौजूदा भाव: ₹70.97 -2.43 (-3.31%)
धामपुर बॉयो ऑर्गेनिक्स के मंसूरपुर यूनिट में आग के चलते शेयर भी झुसल गए और आज इंट्रा-डे में 4.63% टूटकर ₹70.00 पर आ गए। यह आग 13 नवंबर की दोपहर 12:30 बजे लगी थी।
Story continues below Advertisement
Aditya Spinners । मौजूदा भाव: ₹21.40 (-4.38%)
सितंबर तिमाही में आदित्य स्पिनर्स के ₹17.55 लाख के घाटे में रहने चलते इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 6.12% टूटकर ₹21.01 पर आ गए।