Nifty Strategy for Today:47810 के नीचे बैंक निफ्टी में गिरावट की आशंका, जानें निफ्टी के लिए आज कौन से लेवल हैं अहम

वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि कल निफ्टी बैंक में मजबूती रही, जनवरी का LOW अभी तक नहीं टूटा। कल SBI/HDFC बैंक/ICICI बैंक में दिन शुरुआत से ही खरीदारी दिखी। 27 जनवरी का LOW, सोमवार के स्विंग का LOW अभी तक नहीं टूटा।

अपडेटेड Mar 05, 2025 पर 8:25 AM
Story continues below Advertisement
वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 48375-48531 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 48651(10DEMA)-48844/48951(20DEMA) पर है।

Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 22191-22241 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 22313-22387/22423 पर है। वहीं पहला बेस 21966-22037 पर है जबकि बड़ा बेस 21833/21851-21893 पर है।

वीरेंद्र कुमार ने कहा कि कल अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद, 22000 पर बिकवाली का दबाव कम हुआ। कल का ओपनिंग प्वाइंट ही निचला स्तर रहा, 200WEMA/पुट राइटिंग का जोन है। 22000 के करीब FIIs ने इंडेक्स शॉर्ट नहीं किया, 22000/21900/21800 पर पुट राइटर्स देखने को मिली। 22200-22300 पर कॉल राइटर्स हावी, पोजिशनल शॉर्ट सौदों का SL 22241/22313 के करीब रखें।

उन्होंने कहा कि सिर्फ दो स्थिति में उछाल में बेचें। पहली स्थिति-रजिस्टेंस-1 के करीब या इसके नीचे, रजिस्टेंस-1 के ऊपर शॉर्ट कवरिंग संभव है। दूसरी स्थिति-निफ्टी अगर 22037/21966 के नीचे टिके तो शॉर्ट सौदों के मौके बनेंगे। इंट्राडे ट्रेडर के लिए बेस-1 या 22241 के ऊपर ही पुलबैक मुमकिन है।


निफ्टी बैंक पर रणनीति

वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 48375-48531 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 48651(10DEMA)-48844/48951(20DEMA) पर है। वहीं पहला बेस 47810-48047 पर है जबकि बड़ा बेस 47313/47481-47666 पर है।

वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि कल निफ्टी बैंक में मजबूती रही, जनवरी का LOW अभी तक नहीं टूटा। कल SBI/HDFC बैंक/ICICI बैंक में दिन शुरुआत से ही खरीदारी दिखी। 27 जनवरी का LOW, सोमवार के स्विंग का LOW अभी तक नहीं टूटा। 48000 पर पुट राइटर्स हावी, 48500/49000 पर कॉल राइटर्स जमें।

उन्होंने आगे कहा कि रजिस्टेंस-1 के करीब उछाल में बेचें, ऊपर शॉर्ट कवरिंग में 10/20DEMA संभव है। बेस-1 सबसे टूट नहीं रहा, सभी शॉर्ट सौदें यहां कवर करें, यहां से रिवर्सल संभव है। 47810 बैंक निफ्टी के लिए सबसे अहम, इसके नीचे भारी गिरावट की आशंका है। अगर 47810 के नीचे टिका तो नीचे की तरफ 47666-47481-47313 भी संभव है।

Stock Market Live Updates: गिफ्ट निफ्टी दे रहा संकेत, कमजोर हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 05, 2025 8:25 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।