Get App

Nifty Strategy for Today: पुलबैक के लिए 24613- 24416 पर करें फोकस, जानें बैंक निफ्टी के लिए क्या है अहम

Nifty Strategy for Today: वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि टेक्निकल, डेरिवेटिव, इंस्टिट्यूशनल, कोविड का डर सभी संकेत निगेटिव है। निफ्टी 10 DEMA के नीचे, पहले रजिस्टेंस 24786-24846 के नीचे कमजोरी रहेगी, शॉर्ट काम करेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड May 21, 2025 पर 8:18 AM
Nifty Strategy for Today: पुलबैक के लिए 24613- 24416 पर करें फोकस, जानें बैंक निफ्टी के लिए क्या है अहम
रिवर्सल के लिए दो प्वाइंट्स पर फोकस करें, 54226-54551 या फिर 55087-55234 के ऊपर निकल सकता है।

Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 24786-24846 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 24923-24988/25045 पर है। वहीं पहला बेस 24567-24613 पर है जबकि बड़ा बेस 24416 (20 DEMA)/24466-24510 पर है।

वीरेंद्र कुमार ने कहा कि कल साफ कहा था नकदी की स्थिति अच्छी नहीं, 25000-25100 टिकना मुश्किल है। 24850 पर खरीदारी ने भी काम नहीं किया, 24790/24800 एक्जिट जोन भी ट्रिगर हुआ। FIIs की भारी बिकवाली, इंडेक्स प्लेसमेंट खराब, नेट शॉर्ट 38748 कॉन्ट्रैक्ट रहा। 24800-24900-25000 कॉल राइटर्स जोन, 24500 पर भारी पुट प्लेसमेंट, 20 DEMA 24416 पर है।

वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि टेक्निकल, डेरिवेटिव, इंस्टिट्यूशनल, कोविड का डर सभी संकेत निगेटिव है। निफ्टी 10 DEMA के नीचे, पहले रजिस्टेंस 24786-24846 के नीचे कमजोरी रहेगी, शॉर्ट काम करेगा। कल के निचले स्तर के नीचे लॉजिकल सपोर्ट 24613-24567, इसके नीचे 24510-24416 (20 DEMA) मिल सकता है। पुलबैक के लिए पहले और दूसरे बेस पर फोकस करें, 24846 के ऊपर ही मजबूत संभव है। 24846 के ऊपर निफ्टी 24923-24988-25045 तक जा सकता है।

बैंक निफ्टी पर राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें