Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 24288-24326 (100 DEMA) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 24357-24397/24429 पर है। वहीं पहला बेस 24129-24064/23981 पर है जबकि बड़ा बेस 23921-23877 पर है।
निफ्टी पूरे दिन पहले रजिस्टेंस और पहले बेस के बीच में रहा। कल 24131 तक की गिरावट में खरीदारी ने काम किया। इसमें कोई शक नहीं निफ्टी को 100/50 DEMA को पार करने में दिक्कत हो रही है। उन्होंने कहा कि 24300-24400-24500 पर भारी कॉल राइटिंग, 2 एवरेज 100/50 DEMA भी यहीं पर है। एक्सपायरी के पास 24000 पुट राइटर्स और 20 DEMA अहम सपोर्ट है।
वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि पहला रजिस्टेंस (24288-24326) और पहला बेस (24084-23975) अब ट्रेडिंग रेंज है। पहले बेस के पास खरीदें और पहले रजिस्टेंस के पास बेचें। 22326/22357 के ऊपर ब्रेकआउट संभव है और हमें निफ्टी में 24397-24429 का स्तर भी मिल सकता है। लेकिन 24429 पर आंकड़े देखकर ट्रेड पर फैसला लेंगे। ध्यान दें, आज या कल में अगर 24064/23921 के नीचे फिसले तो बड़ी गिरावट संभव है।
बैंक निफ्टी पर आज के लिए रणनीति बताते हुए वीरेंद्र कुमार ने कहा कि बैंक निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 52453-52567 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 52765-52910/53054 पर है। वहीं पहला बेस 51984-51810 के लेवल पर है जबकि बड़ा बेस 51660-51509/5147 पर है।
उन्होंने कहा कि कल ठीक पहले रजिस्टेंस 52412-52573 जोन से फिसला है। ऊपर टिकने में HDFC बैंक का रिवर्सल बड़ी बाधा है। 52100-51500 जोन में पुट राइटर्स का कब्जा है। 51500/51509 के नीचे ही शॉर्ट का सोचें, यहां काफी एवरेज मौजूद है। 52100/पहले बेस (51984-51810) जोन में लॉन्ग करें, पहले रजिस्टेंस पर निकलें। ऊपर 52567 पार होने के बाद ही नई तेजी होगी और बैंक निफ्टी का सेटअप सुधर जाएगा।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।