Nifty Strategy for Today: निफ्टी - बैंक निफ्टी में आज कमाना चाहते है मुनाफा तो इन लेवल्स पर जरुर दें ध्यान

Nifty Strategy for Today: वीरेद्र कुमार ने कहा कि नए ऑप्शन सेटअप के मुताबिक रजिस्टेंस-1(पहला कॉल राइटर जोन ) के नीचे कमजोरी नजर आ रही है । रजिस्टेंस-1 के नीचे उछाल में बिकवाली करें, बेस-1 अहम सपोर्ट (20DEMA) होगा। अगर बेस-1 को होल्ड करे तो अच्छा, नही होल्ड किया तो बेस-2 को टेस्ट करेगा

अपडेटेड Jul 04, 2025 पर 7:55 AM
Story continues below Advertisement
वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 57091-57267 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 57416-57577/57713 पर है।

Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 25565-25618 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25659-25691/25721 पर है। वहीं पहला बेस25310 (10DEMA)-25355 पर है जबकि बड़ा बेस 25176(20DEMA)-25231 पर है।

कल इंट्राडे में उतार-चढ़ाव, फिर से रजिस्टेंस-1 से टूटा, बेस-1 पर बंद हुआ। FIIs सेटअप मुताबिक बाजार चल रहा है, इंडेक्स शॉर्ट किया। कॉल शॉर्ट और कैश में बिकवाली काम कर रही है। रजिस्टेंस-1 (25500-25600-25700) पर भारी कॉल राइटिंग देखने को मिली। 25500/400 पुट पर खास OI नहीं, लेकिन प्राइस पहले से राइटर्स जोन के नीचे फिसला है।

उन्होंने आगे कहा कि अब सबसे पास का सपोर्ट प्वाइंट 10DEMA (बेस-1), फिर 20DEMA (बेस-1) पर है। जब तक रजिस्टेंस-1 के नीचे हैं बिकवाली और उछाल में बिकवाली कारगर है। कल के LOW/बेस-1 से कुछ रिवर्सल मिला, लेकिन वॉल्यूम कम रहा। रजिस्टेंस-1 (25565-618) के ऊपर ही मजबूती और शॉर्ट कवरिंग संभव है।


बैंक निफ्टी पर राय

वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 57091-57267 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 57416-57577/57713 पर है। वहीं पहला बेस 56497-56631 पर है जबकि बड़ा बेस 56091-56291 पर है।

कल 10DEMA के नीचे बंद हुआ, FIIs की प्राइवेंट बैंकों में बिकवाली जारी है। कोटक बैंक, एक्सिस बैंक और ICICI बैंक अहम शॉर्टटर्म एवरेज से नीचे है। पुट का 57000 से शिफ्ट होकर 56000 पर होना निफ्टी बैंक के लिए चिंता है। 56000 पर सबसे ज्यादा OI (18.23 LK), 57000-57200-500 पर कॉल राइटिंग देखने को मिली।

उन्होंने आगे कहा कि नए ऑप्शन सेटअप के मुताबिक रजिस्टेंस-1(पहला कॉल राइटर जोन ) के नीचे कमजोरी नजर आ रही है । रजिस्टेंस-1 के नीचे उछाल में बिकवाली करें, बेस-1 अहम सपोर्ट (20DEMA) होगा। अगर बेस-1 को होल्ड करे तो अच्छा, नही होल्ड किया तो बेस-2 को टेस्ट करेगा। 57267 के ऊपर ही मजबूती और शॉर्ट कवरिंग संभव है। 57267 के ऊपर शॉर्ट कवरिंग 57416-577-713 मुमकिन है।

Stock Market Live Update: गिफ्ट निफ्टी दे रहा संकेत , फ्लैट हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 04, 2025 7:55 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।