Nifty Strategy for Today: 25171-25219 के ऊपर नई तेजी संभव, बैंक निफ्टी में इन लेवल्स पर दें ध्यान

Nifty Strategy for Today: सोमवार के HIGH से अच्छा स्विंग मिला, रजिस्टेंस-1 टेस्ट किया, बाद में फिसला। 56000 पर मजबूत पुट राइटिंग दिखा और यहीं पर कॉल राइटर्स का भी जमावड़ा रहा। निफ्टी बैंक सबसे मजबूत इंडेक्स, इसी के चलते मार्केट चला, इस पर फोकस करें

अपडेटेड Oct 08, 2025 पर 8:21 AM
Story continues below Advertisement
वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 25171-25219 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25263-25289/25313 पर है।

Nifty Strategy for Today:  वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में उठापटक देखने को मिला। हालांकि सेंसेक्स-निफ्टी दोनों ही हरे निशान में बंद हुए। आज के सेशन में बाकी बिजनेस अपडेट पर प्रतिक्रिया देखने को मिलेगी। निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन आज निफ्टी-बैंक निफ्टी किन लेवल के आसपास खुल सकते है और इनके लिए कौन से लेवल अहम होंगे। आइए डालते है एक नजर।

निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 25171-25219 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25263-25289/25313 पर है। वहीं पहला बेस 24981-25035

पर है जबकि बड़ा बेस 24889/24913-24946 पर है।

कल स्विंग में 25109 के ऊपर लेवल-टू-लेवल BUY ट्रेड मिला, 25209 टेस्ट किया। कल ऑप्शन रेंज में रहा, FIIS ने शॉर्ट्स कवर किए, नेट शॉर्ट्स घटकर 1.89 लाख पर रहा। 25200-25300-25400 मजबूत कॉल राइटर्स का जोन, 25000 पर पुट राइटर जमें। पहला बेस ऑप्शन बेस होगा, इसके ऊपर DIPS में खरीदारी करें (इंट्राडे के लिए)। कल रिलायंस, HDFC बैंक, ICICI बैंक में तेजी के चलते निफ्टी को मजबूती मिली।


रजिस्टेंस-1 कठिन ऑप्शन जोन, यहां सोदें चेक करें, नई तेजी इसके ऊपर संभव है। 24981 टूटा तो नीचे बेस-2 दिखेगा, बेस-2 पर एवरेजेज के चलते फिर तेजी संभव है। बेस-1 पर 10/20/50DEMA, इसके ऊपर लॉन्ग रहें, बेस-2 के ऊपर शॉर्ट ना करें।

बैंक निफ्टी पर राय

वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 56431-56545 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 56722-56844/56953 पर है। वहीं पहला बेस 55910-56086 पर है जबकि बड़ा बेस 55715-55806 पर है।

सोमवार के HIGH से अच्छा स्विंग मिला, रजिस्टेंस-1 टेस्ट किया, बाद में फिसला। 56000 पर मजबूत पुट राइटिंग दिखा और यहीं पर कॉल राइटर्स का भी जमावड़ा रहा। निफ्टी बैंक सबसे मजबूत इंडेक्स, इसी के चलते मार्केट चला, इस पर फोकस करें। लेकिन सिर्फ मजबूती में खरीदारी की सलाह, जो कि सिर्फ बेस-1 के ऊपर मिलेगी। लॉन्ग रहें, बेस-1 के ऊपर गिरावट में खरीदें, रजिस्टेंस-1 (अहम बाधा) पर ट्रेड देखें। सिर्फ 56545 के ऊपर टिकने पर ही निफ्टी बैंक में 56722-56844 का जोन संभव है।

Stock Market Live Update : गिफ्ट निफ्टी दे रहा संकेत, फ्लैट हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।