Get App

Nifty Strategy for Today: 24,391-24,432 के ऊपर दिखेगी तेजी, जानें बैंक निफ्टी के लिए कौन से लेवल होंगे अहम

वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि कल पहला रजिस्टेंस पार होने के बाद 24450 तक की तेजी बनी लेकिन जियोपॉलिटिकल रिस्क के चलते फिसले। लेकिन कल लोअर बेस के नीचे नहीं फिसले। FIIs/DIIs की खरीदारी जारी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 30, 2025 पर 8:27 AM
Nifty Strategy for Today:  24,391-24,432 के ऊपर दिखेगी तेजी, जानें बैंक निफ्टी के लिए कौन से लेवल होंगे अहम
वीरेंद्र कुमार ने कहा कि मुनाफावसूली के ठीक 55914-56034 जोन से निफ्टी बैंक कल टूटा। फिसला लेकिन पहला बेस बरकरार रहा

Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 24391-24432 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 24487-24533/24581 पर है। वहीं पहला बेस 24193-24266 पर है जबकि बड़ा बेस 24033 (10 DEMA)-24115 पर है।

वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि कल पहला रजिस्टेंस पार होने के बाद 24450 तक की तेजी बनी लेकिन जियोपॉलिटिकल रिस्क के चलते फिसले। लेकिन कल लोअर बेस के नीचे नहीं फिसले। FIIs/DIIs की खरीदारी जारी है और इंडेक्स भी खरीदा देखने को मिल रही है। 24400-24500 जोन पर भारी कॉल राइटिंग, 24200-24300 पर पुट राइटर्स का कब्जा हुआ।

उन्होंने आगे कहा कि RIL/IT अच्छा कर रहे हैं। निफ्टी बैंक थोड़ा कंफ्यूज लग रहा है। डाटा के मुताबिक एक्सपायरी एक रेंज में हो सकती है। पहले बेस तक की गिरावट मिले तो खरीदें। पहले रजिस्टेंस के ऊपर निकले तो 24487-24532 संभव है, यहां मुनाफावसूली भी कर सकते हैं। 24533 के ऊपर 24581-24610 तक जा सकता है, 24610 के ऊपर ही शॉर्ट कवरिंग होगी।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

सब समाचार

+ और भी पढ़ें