Get App

Nifty Strategy for Today: निफ्टी अब सभी एवरेज के नीचे, जानें निफ्टी और बैंक निफ्टी के लिए आज कौन से लेवल हैं अहम

Nifty Strategy for Today: वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि निफ्टी अब सभी एवरेज के नीचे, शॉर्ट में हैं तो होल्ड करें। US से संकेत बेहद खराब, निफ्टी IT में आज गिरावट मुमकिन है। 23931-24010 जोन में खुलते ही सबसे पहले शॉर्ट ट्रेड में मुनाफावसूली करे। 24200-24304 के नीचे कमजोरी बनी रहेगी, Short on rise काम करेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 19, 2024 पर 8:29 AM
Nifty Strategy for Today: निफ्टी अब सभी एवरेज के नीचे, जानें  निफ्टी और बैंक निफ्टी के लिए आज कौन से लेवल हैं अहम
वीरेंद्र कुमार ने कहा कि 53000 के नीचे शॉर्ट ने अच्छा काम किया, दिन के निचले स्तरों पर बंद हुआ। 52500-53000 अब कॉल राइटर्स का जोन है।

Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 24304-24388पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 24446-24489/24534 पर है। वहीं पहला बेस 23931-24010 पर है जबकि बड़ा बेस 23777/23810-23844 पर है।

वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि 24404 के नीचे शॉर्ट और रैली में शॉर्ट ने काम किया, दिन के निचले स्तरों पर बंद हुए। FIIs बिकवाली जारी, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स में भी बिकवाली हुई। मंगलवार के 24400/24500/24600 के मुकाबले कल कॉल राइटर्स 24300 पर आए । 24000 पर भारी पुट राइटिंग, 23800 पर ऑप्शन सपोर्ट मिला है।

वीरेंद्र ने आगे कहा कि निफ्टी अब सभी एवरेज के नीचे, शॉर्ट में हैं तो होल्ड करें। US से संकेत बेहद खराब, निफ्टी IT में आज गिरावट मुमकिन है। 23931-24010 जोन में खुलते ही सबसे पहले शॉर्ट ट्रेड में मुनाफावसूली करे। 24200-24304 के नीचे कमजोरी बनी रहेगी, Short on rise काम करेगा। शॉर्ट के मौके ऊपर की रेंज में तलाशें, पर 24200/24303 के नीचे आया।

बैंक निफ्टी में रणनीति

सब समाचार

+ और भी पढ़ें