Nifty Strategy for Today: निफ्टी- बैंक निफ्टी पर आज ये लेवल्स हैं अहम, इनसे ना चूकें नजर

Nifty Strategy for Today: वीरेंद्र कुमार ने कहा कि 25000-24900 कॉल राइटर्स और 10 WEMA के बीच निफ्टी झूल रहा है। FIIs के पास 1.04 लाख नेट शॉर्ट कॉन्ट्रैक्ट, कैश में बिकवाली जारी है। ऊपरी स्तरों पर भारी बिकवाली लेकिन नीचे खरीदारी भी हो रही है

अपडेटेड Jun 16, 2025 पर 10:16 AM
Story continues below Advertisement
वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 55839-56091 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 56323/56543-56765 पर है।

Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 24791-24863 (20/10 DEMA) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 24923-24975/25009 पर है। वहीं पहला बेस 24394 (10 WEMA)/24409-24510 पर है जबकि बड़ा बेस 24271-24349

पर है।

वीरेंद्र कुमार ने कहा कि 25000-24900 कॉल राइटर्स और 10 WEMA के बीच निफ्टी झूल रहा है। FIIs के पास 1.04 लाख नेट शॉर्ट कॉन्ट्रैक्ट, कैश में बिकवाली जारी है। ऊपरी स्तरों पर भारी बिकवाली लेकिन नीचे खरीदारी भी हो रही है। 24800-24900-25000 पर भारी कॉल राइटिंग, 24791-24863 पर 10/20DEMA है।

उन्होंने आगे कहा कि 24500 पुट राइटर्स जोन, पहले बेस पर 4 Weekly Candles Low और 10 WEMA पर है। पहले रजिस्टेंस के पास बेचें, यहां 20 DEMA और पहले बेस के पास खरीदें। खरीदारी और शॉर्ट कवरिंग पहले रजिस्टेंस के ऊपर ही होगी। पहले रजिस्टेंस के ऊपर निफ्टी दूसरे रजिस्टेंस की तरफ बढ़ेगा। 24394-24409 के नीचे फिसले तो 24070 का रास्ता खुलेगा।


निफ्टी बैंक पर रणनीति

वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 55839-56091 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 56323/56543-56765 पर है। वहीं पहला बेस 54914/55089-55239 पर है जबकि बड़ा बेस 54510-54704 पर है।

10/20 DEMA के नीचे फिसला, इसके नीचे चिंता ही रहेगी। 55000 पर सबसे ज्यादा कॉल-पुट राइटिंग देखने को मिला। 20 DEMA के नीचे और 50 DEMA के ऊपर ऑप्शन राइटर्स के हिसाब से चलना होगा। पहला बेस (पुट राइटर्स का जोन) पर खरीदारी कर सकते हैं। पहले रजिस्टेंस के पास लॉन्ग से निकलें और शॉर्ट के मौके भी खोजें (56000 पर अटके तो)।

उन्होंने कहा कि 56091 के ऊपर बड़ी मजबूती, नई खरीदारी और शॉर्ट कवरिंग होगी । 54914 के नीचे ही नई गिरावट होगी, फिर 54510-54704 तक फिसल सकते हैं।

Stock Market Live Update: गिफ्ट निफ्टी दे रहा संकेत, फ्लैट हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।