Get App

Nifty Strategy for Today: निफ्टी- बैंक निफ्टी पर आज ये लेवल्स हैं अहम, इनसे ना चूकें नजर

Nifty Strategy for Today: वीरेंद्र कुमार ने कहा कि 25000-24900 कॉल राइटर्स और 10 WEMA के बीच निफ्टी झूल रहा है। FIIs के पास 1.04 लाख नेट शॉर्ट कॉन्ट्रैक्ट, कैश में बिकवाली जारी है। ऊपरी स्तरों पर भारी बिकवाली लेकिन नीचे खरीदारी भी हो रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 16, 2025 पर 10:16 AM
Nifty Strategy for Today: निफ्टी- बैंक निफ्टी पर आज ये लेवल्स हैं अहम, इनसे ना चूकें नजर
वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 55839-56091 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 56323/56543-56765 पर है।

Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 24791-24863 (20/10 DEMA) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 24923-24975/25009 पर है। वहीं पहला बेस 24394 (10 WEMA)/24409-24510 पर है जबकि बड़ा बेस 24271-24349

पर है।

वीरेंद्र कुमार ने कहा कि 25000-24900 कॉल राइटर्स और 10 WEMA के बीच निफ्टी झूल रहा है। FIIs के पास 1.04 लाख नेट शॉर्ट कॉन्ट्रैक्ट, कैश में बिकवाली जारी है। ऊपरी स्तरों पर भारी बिकवाली लेकिन नीचे खरीदारी भी हो रही है। 24800-24900-25000 पर भारी कॉल राइटिंग, 24791-24863 पर 10/20DEMA है।

उन्होंने आगे कहा कि 24500 पुट राइटर्स जोन, पहले बेस पर 4 Weekly Candles Low और 10 WEMA पर है। पहले रजिस्टेंस के पास बेचें, यहां 20 DEMA और पहले बेस के पास खरीदें। खरीदारी और शॉर्ट कवरिंग पहले रजिस्टेंस के ऊपर ही होगी। पहले रजिस्टेंस के ऊपर निफ्टी दूसरे रजिस्टेंस की तरफ बढ़ेगा। 24394-24409 के नीचे फिसले तो 24070 का रास्ता खुलेगा।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

सब समाचार

+ और भी पढ़ें