Get App

Nifty Strategy for Today: निफ्टी-बैंक निफ्टी पर ये लेवल्स पर हैं अहम, ये रणनीति देगी बंपर मुनाफा

वीरेंद्र कुमार ने कहा कि 24816 के ऊपर सेफ हैं, पहले बेस तक की गिरावट को खरीदें, पहले रजिस्टेंस पर ट्रेड चेक करें। 25118 के ऊपर टिके 25186-25233-25269 तक की तेजी संभव है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 20, 2025 पर 8:29 AM
Nifty Strategy for Today:  निफ्टी-बैंक निफ्टी पर ये लेवल्स पर हैं अहम, ये रणनीति देगी बंपर मुनाफा
रेंद्र कुमार ने कहा कि कल US फ्यूचर्स में कमजोरी के चलते दिनभर रेंज में रहे। संस्थागत एक्टिविटी/ कैश में खरीदारी घटी

Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 25074-25118 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25186-25233/25269 पर है। वहीं पहला बेस 24847-24907 पर है जबकि बड़ा बेस 24763-24816 पर है।

वीरेंद्र कुमार ने कहा कि कल US फ्यूचर्स में कमजोरी के चलते दिनभर रेंज में रहे। संस्थागत एक्टिविटी/ कैश में खरीदारी घटी, इंडेक्स पोजीशन भी फ्लैट रही। रेटिंग कटौती के बावजूद US बाजार ने अच्छा किया, हमारे बाजार को सहारा मिलेगा। 25000/25100/25200 पर भारी कॉल राइटिंग, 25074-25118 मुश्किल भरा जोन है।

उन्होंने आगे कहा कि 25000 पर भारी पुट राइटिंग, ज्यादा गिरावट की संभावना कम है। 24816 के ऊपर सेफ हैं, पहले बेस तक की गिरावट को खरीदें, पहले रजिस्टेंस पर ट्रेड चेक करें। 25118 के ऊपर टिके 25186-25233-25269 तक की तेजी संभव है। अलर्ट: कैश फ्लो अच्छा नहीं है, 24816 के नीचे फिसले तो पोजीशन कम करें।

बैंक निफ्टी पर राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें