Nifty Strategy for Today: निफ्टी- बैंक निफ्टी में आज ये लेवल्स पर होंगे अहम, हरगिज ना चूके इनसे नजर

वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि कल बेस-1 तक गया (20DEMA), अब 55000 पुट राइटर्स जोन के आसपास है। प्राइवेट बैंक का एक्शन नहीं, HDFC बैंक स्थिर, कोटक में अहम एवजेज टूटे। PSU बैंक की चाल पर संदेह, 55000 पर पुट राइटर्स, 55500 कॉल राइटर्स देखने को मिले।

अपडेटेड May 22, 2025 पर 8:34 AM
Story continues below Advertisement
वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि 24800 पर पुट राइटर्स हावी, फिर इसके बाद बड़े पुट राइटर्स 24500 पर बैठै हैं।

Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 24893-24938 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 24969-25012/25078 पर है। वहीं पहला बेस 24603-24669 पर है जबकि बड़ा बेस 24453(20DEMA)/24513-24558

पर है।

वीरेंद्र कुमार ने कहा कि कल मंगलवार के निचले स्तर को बचाने में कामयाब, 24950-24650 के दायरे में रहा। संस्थागत निवेशकों के आंकड़े सामान्य हुए, कैश और इंडेक्स दोनों में खरीदारी दिखी। कल अमेरिकी बाजारों से हैंडओवर खराब, नैस्डैक में गिरावट का असर IT पर पड़ेगा। आज एक्सपायरी के मद्देनजर 24900-25000 पर कॉल राइटर्स का जमावड़ा रहा।

वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि 24800 पर पुट राइटर्स हावी, फिर इसके बाद बड़े पुट राइटर्स 24500 पर बैठै हैं। 24669 पर 10DEMA, 24453 पर 20DEMA, 24500 पड़े पुट राइटर्स भी हैं। गैपडाउन में शॉर्ट नहीं करें, बेस-1 पर गिरावट में खरादारी काम कर सकता है।


उन्होंने आगे कहा कि शुरूआत में 24750-24800 की ओर रिवर्सल संभव, फिर बाजार में दायरा संभव है। आज एक्सपायरी को देखते हुए 24893-24938 से 24669-24603 के बीच ट्रेड जोन है। 10:30 बजे के बाद बाजार की चाल साफ दिख सकती है।

बैंक निफ्टी पर राय

वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 55155-55291 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 55558-55691/55803 पर है। वहीं पहला बेस 54509-54653 पर है जबकि बड़ा बेस 54210-54388 पर है।

वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि कल बेस-1 तक गया (20DEMA), अब 55000 पुट राइटर्स जोन के आसपास है। प्राइवेट बैंक का एक्शन नहीं, HDFC बैंक स्थिर, कोटक में अहम एवजेज टूटे। PSU बैंक की चाल पर संदेह, 55000 पर पुट राइटर्स, 55500 कॉल राइटर्स देखने को मिले।

उन्होंने आगे कहा कि 55155-291 से 54653-509 के बीच ट्रेड रेंज में घूम रहा है। गैपडाउन में किसी एक दिशा में ट्रेड लेना मुश्किल, सफाई का इंतजार करें।

Stock Market Live Update: गिफ्ट निफ्टी दे रहा संकेत, कमजोर हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।