Get App

Nifty Strategy for Today: निफ्टी-बैंक निफ्टी में आज ये लेवल्स होंगे अहम, इनसे हरगिज ना चूके नजर

Nifty Strategy for Today: वीरेंद्र कुमार ने कहा कि 24500-24800 के बीच बिकवाली और रिवर्सल ट्रेड के मौके बन सकते हैं। 24776-24819 पार नहीं हुआ तो बेचें, 24561-24633 पर ट्रेड चेक करें। ज्यादा रिस्क वाले ट्रेडर्स 24510-24561 के बीच रिवर्सल ट्रेड ले सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 03, 2025 पर 8:39 AM
Nifty Strategy for Today: निफ्टी-बैंक निफ्टी में आज ये लेवल्स होंगे अहम, इनसे हरगिज ना चूके नजर
वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 56048-56131 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 56381-56537/56694 पर है।

Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 24776-24819 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 24874-24916/24951 पर है। वहीं पहला बेस 24561-24633 पर है जबकि बड़ा बेस 24456/24486-24510 पर है।

कल 20 DEMA तोड़ने के बाद 24510-24553 के शॉर्ट लक्ष्य हासिल हुए, फिर रिवर्सल हुआ। FIIs की बिकवाली जारी, इंडेक्स भी शॉर्ट किया, नेट शॉर्ट अब 89000 कॉन्ट्रैक्ट हुआ। निफ्टी अभी कॉल राइटर्स के जोन को पार नहीं कर पा रहा है, अब 24800-25000 पर राइटिंग देखने को मिला। कल 20 DEMA एक्शन को देखते हुए 24500-24600 पर भारी पुट राइटिंग मिला।

24500-24800 के बीच बिकवाली और रिवर्सल ट्रेड के मौके बन सकते हैं। 24776-24819 पार नहीं हुआ तो बेचें, 24561-24633 पर ट्रेड चेक करें। ज्यादा रिस्क वाले ट्रेडर्स 24510-24561 के बीच रिवर्सल ट्रेड ले सकते हैं। दो केस में रेंज टूट सकती है, पहली 24819 के ऊपर और दूसरी 24486-24510 के नीचे आया। 56100 के ऊपर निफ्टी बैंक में मजबूती बनेगी जो निफ्टी को भी सहारा देगी।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

सब समाचार

+ और भी पढ़ें