Get App

Nifty Strategy for Today: 24468-24542 से 24659-24721 की रेंज को करें ट्रेड, बैंक निफ्टी में इन लेवल्स पर बनेगा मुनाफा

Nifty Strategy for Today: वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि 24721 के ऊपर निकले तो 24787-24824-24871 तक जा सकते हैं, मुनाफावसूली करें। नीचे 24468 पर 20 DEMA है, टिके तो 24310-24365-24408 का रास्ता खुलेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड May 23, 2025 पर 8:36 AM
Nifty Strategy for Today: 24468-24542 से 24659-24721 की रेंज को करें ट्रेड, बैंक निफ्टी में इन लेवल्स पर बनेगा मुनाफा
वीरेंद्र कुमार ने कहा कि निफ्टी बैंक में भी उठापटक रही, 20 DEMA टेस्ट हुआ, लेकिन फिर 55000 जोन तक लौटा है।

Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 24659-24721 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 24787-24824/24871 पर है। वहीं पहला बेस 24468-24542 पर है जबकि बड़ा बेस 24310/24365-24408 पर है।

वीरेंद्र कुमार ने कहा कि एक्सपायरी काफी उठापटक वाली रही, पहला बेस टूटा, दूसरे बेस को भी टेस्ट किया। FIIs की भारी बिकवाली, इंडेक्स भी बेचा, अब नेट शॉर्ट 55000 कॉन्ट्रैक्ट रहा। FIIs प्लेसमेंट निगेटिव, ऊपरी स्तरों से US बाजार भी टूटे।

उन्होंने आगे कहा कि 24800-24900-25000 पर भारी कॉल राइटिंग, 24500 पर पुट राइटर्स का कब्जा है और 20 DEMA 24668 पर है। पहले रजिस्टेंस पर सप्लाई जोन, दूसरा रजिस्टेंस कॉल राइटर्स का बड़ा जोन है। 24468-24542 से 24659-24721 की रेंज को ट्रेड करें, ऊपर बेचें और नीचे कवर करें।

वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि 24721 के ऊपर निकले तो 24787-24824-24871 तक जा सकते हैं, मुनाफावसूली करें। नीचे 24468 पर 20 DEMA है, टिके तो 24310-24365-24408 का रास्ता खुलेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें