Market today : बाजार में लगातार छठे दिन गिरावट कायम है। तेज उतार-चढ़ाव के बीच निफ्टी 24800 के आसपास दिख रहा है। बैंक निफ्टी भी करीब 700 अंक टूटा है। मिडकैप और स्मॉलकैप की भी तेज पिटाई हुई है। दोनों इंडेक्स दो फीसदी से ज्यादा टूटे हैं। सरकारी कंपनियों में आज तगड़ी बिकवाली देखने को मिल रही है। निफ्टी PSE INDEX 3 फीसदी से ज्यादा गिरा है। सरकारी बैंक, मेटल और कैपिटल गुड्स में भी तगड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। सिर्फ IT शेयरों में हल्की खरीदारी है।
इस बीच मनी कंट्रोल के मेगा पोल में ज्यादातर एक्सपर्ट्स ने कहा है कि बाजार के वैल्युशन महंगे हैं। 52 फीसदी एक्सपर्ट्स की राय है कि जियो पॉलिटिकल टेंशन बाजार के लिए सबसे बड़ी चिंता है। वोडाफोन आइडिया में 5 फीसदी की तेज गिरावट आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दूरसंचार विभाग ने वोडाफोन आइडिया को नोटिस जारी करते हुए स्पेक्ट्रम बकाये पर बैंक गारंटी नहीं जमा करने पर जवाब मांगा है।
बाजार का ओवरऑल सेटअप निगेटिव
ऐसे महौल में बाजार पर बात करते हुए Nirmal Bang के विकास सालुंखे ने कहा कि यहां पर बाजार का ओवरऑल सेटअप निगेटिव होता हुआ दिख रहा है। पिछले दो सत्रों से जो बिकवाली आई है वो 50 डीएमए के पास थमने की संभावना थी। मई के बाद से ही निफ्टी 50 डीएमए के ऊपर टिके रहने में कमायाब हो रहा था। लेकिन आज ये स्तर भी टूट गया। अब इसके नीचे निफ्टी 24600 के स्तर तक टूट सकता है। अगर ये स्तर भी टूट गया तो ये दबाव निफ्टी के 200 डीएमए तक बढ़ता हुआ दिख सकता है। ये नीचे की तरफ 23150 के आसपास स्थित है। अगर निफ्टी 24600 के नीचे गिरता है तो यहां से 1000 अंकों की और गिरावट आ सकती है। विकास का कहना है कि निफ्टी के लिए 25000 का स्तर आज के लिए बहुत अहम है। अगर यहां से नहीं संभलता है तो फिर मुश्किल बढ़ सकती है।
बैंक निफ्टी में भी कमजोरी का ट्रेंड
विकास सालुंखे ने बैंक निफ्टी पर बात करते हुए कहा कि बैंक निफ्टी में भी कमजोरी का ट्रेंड है। बैंक निफ्टी भी 100 और 50 डीएमए को तोड़ चुका है। अब देखना ये होगा कि क्या बैंक निफ्टी क्लोजिंग बेसिस पर 50 डीएमए के ऊपर टिक पाता है कि नहीं। लेकिन जिस तरह से दबाव बना हुए है उसको देखते हुए लग रहा है कि इंडेक्स अब करेक्शन जोन में आ चुका है। ऐसे में इंडेक्स में सतर्क रहने और सख्त स्टॉपलॉस के साथ ट्रेड करने की सलाह होगी।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।