Get App

निफ्टी पहली बार निकला 15500 के पार, ऐसे में दिग्गज एक्सपर्ट कहां लगा रहे हैं मुनाफे का दांव

बाजार में bulls का जोश HIGHहै ऐसे में जानते हैं दिग्गज एक्सपर्ट कहां खरीदारी कर रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 01, 2021 पर 9:43 AM
निफ्टी पहली बार निकला 15500 के पार, ऐसे में दिग्गज एक्सपर्ट कहां लगा रहे हैं मुनाफे का दांव

बाजार में bulls का जोश HIGH है। पहली बार निफ्टी 15500 के पार निकला है।  RIL, ICICI BANK, ITC और HDFC BANK ने जोश भरा है।  निफ्टी बैंक में निचले स्तरों से 450 अंकों की जोरदार रिकवरी देखने को मिली और MIDCAP में भी अच्छी रौनक नजर आई है।

CNBC AWAAZ से एक्स्क्लूसिव बातचीत करते हुए हेलियस कैपिटल के समीर अरोड़ा ने कहा बाजार में आगे भी तेजी जारी रहेगी। उन्होंने चुनिंदा प्राइवेंट बैंकोँ के साथ SBI, CONCOR में निवेश को फायदेमंद बताया।
शिखर पर पहुंचे बाजार को रियल्टी शेयरों से तगड़ा सपोर्ट मिल रहा है। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में सबसे ज्यादा एक प्रतिशत की तेजी नजर आई और इस महीने करीब 9  प्रतिशत उछला। वहीं PHOENIX, IB REAL  जैसे शेयरों ने 2 से 4  प्रतिशत की छलांग लगाई।

कल से नए PEAK MARGIN RULES का तीसरा PHASE लागू हो रहा है। ट्रेडर्स को देना 75 प्रतिशत UPFRONT MARGIN होगा।  ब्रोकर्स के संगठन ANMI ने कहा INTRA DAY में RISK कम होता है इसलिए SEBI अपने फैसले पर दोबारा विचार करे।

AURO PHARMA के Q4 नतीजे अनुमान से कमजोर रहे। कंपनी का मुनाफा 7 प्रतिशत घटा और मार्जिन पर भी दबाव दिखा जबकि RESULTS के बाद शेयर में मुनाफावसूली देखने को मिली।

कल ITC के चौथी तिमाही के नतीजे आएंगे। कंपनी के REVENUE में 12 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी संभव है लेकिन MARGIN और मुनाफे पर दबाव दिख सकता है। CIGARETTE VOLUME में 7 से 8 प्रतिशत की बढ़त मुमकिन है।

मई में गाड़ियों के SALES आंकड़े कल आएंगे। MARUTI और M&M की बिक्री 50 प्रतिशत से ज्यादा गिर सकती है। वहीं 2-WHEELERS पर भी दबाव दिख सकता है।

JM Financial Services के राहुल शर्मा ने इस स्टॉक में अच्छी तेजी की राय देते इसमें खरीदारी करने को कहा है। उन्होंने कहा कि इसमें 2490 के स्टॉपलॉस के साथ 2700 के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें