वर्तमान में मैं उन लोगों के कैंप में शामिल नहीं होना चाहता, जो निफ्टी के 17,000 के नीचे फिसलने की बात कर रहे हैं। बुरी से बुरी स्थिति में निफ्टी नियर फ्यूचर में हमें 17,400-17,300 के नीचे जाता नहीं नजर आ रहा है। ये बातें एंजेल वन के चीफ टेक्निकल और डेरिवेटिव एनालिस्ट समीत चव्हाण ने मनीकंट्रोल के साथ हुई बातचीत में कही है। स्टॉक मार्केट का 15 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाले समीत चव्हाण का मानना है कि निफ्टी निश्चिततौर पर 19000 के माइलस्टोन की तरफ बढ़ता दिखेगा। हालांकि इसका सही समय बताना मुश्किल है। लेकिन हम यह जरूर कह सकते हैं कि इस वित्त वर्ष के अंत तक ऐसा होता दिखेगा।
बैंक निफ्टी के लिए 41500 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट
उन्होंने ये भी कहा कि बैंक निफ्टी के लिए 41500 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट है। ये इसका पिछला ब्रेकआउट प्वाइंट है। ऐसे में 40000 तक फिसलने की बात को छोड़ दीजिए। इस समय हमें निफ्टी के 41500 के नीचे फिसलने की भी संभावना नहीं नजर आ रही है।
चीन से भारत के बाजार की तुलना सही नहीं
चीन से भारत के बाजार की तुलना पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय बाजार और चीन के बाजार की तुलना करना सही नहीं होगा। इकोनॉमी के लंबे समय के बाद खुलने के बाद चीनी बाजार का प्रदर्शन अच्छा नजर आ रहा है। लेकिन बड़े नजरिए से देखें तो पिछले 2 सालों में हमने चीनी बाजार को बहुत बड़े मार्जिन से पछाड़ है। जहां तक भारतीय बाजार के वर्तमान अंडर परफॉर्मेंस का सवाल है तो इस समय हम टाइम करेक्शन के दौर से गुजर रहे है। इसके साथ ही भारतीय बाजार का एक हैवीवेट सेक्टर काफी लंबे समय से दबाव में चल रहा है। ऐसे में हमारे बाजार कंसोलिडेशन रेंज से बाहर निकलने में सफल नहीं हो पा रहे हैं।
मेटल शेयरों की चाल पर नजर रखने को लिए ग्लोबल डेवलपमेंट पर रखें नजर
क्या आने वाले दिनों में मेटल शेयरों में दिखेगी बड़ी तेजी? इस सवाल का जवाब देते हुए समीत चव्हाण ने कहा कि मेटल शेयरो में काफी अस्थिरता रहती है। पिछले आंकड़ों पर नजर डालें तो इनका प्रदर्शन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। हाल के दिनों में चीन की रीओपनिंग के साथ ही मेटल और दूसरी कमोडिटीज की कीमतों में फिर से तेजी आती दिखी है। इसके चलते सभी मेटल काउंटरों में तेजी आती दिखी है। मेटल शेयरों का चार्ट स्ट्रक्चर इस समय अच्छा दिख रहा है। नियर टर्म में मेटल शेयरों में हमें तेजी देखने को मिल सकती है। लेकिन इसके साथ ही ये सलाह भी होगी की मेटल शेयरों की चाल पर नजर रखने को लिए ग्लोबल डेवलपमेंट पर नजर रखें। रुख में किसी भी निगेटिव रुझान के संकेत मिलते ही ट्रोडरों को अपने लॉन्ग पोजीशन काटने के लिए तैयार रहना चाहिए।
आईटी शेयरों में किसा बड़ी तेजी की संभावना नहीं
आईटी सेक्टर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि फिलहाल वर्तमान में टेक्निकल नजरिए से दखने मे हमें आईटी शेयरों में कोई बड़ी तेजी आने की संभावना नजर नहीं रही है। लेकिन मेरी राय यह है कि अब तक इस सेक्टर में काफी गिरावट आ चुकी है। जल्द ही हमें ये सेक्टर वापसी करता दिखेगा।
नए जमाने की इंटरनेट आधारित कंपनियों पर बात करते हुए समित ने कहा कि ये कंपनियां हाल ही में लिस्ट हुई हैं। ऐसे में हमारे पास इनका बहुत अच्छा पिछला आंकड़ा नहीं है। इसको ध्यान में रखते हुए मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।