27000 की छलांग लगाने के पहले 2 कदम पीछे आएगा निफ्टी, 6 महीने में 75% रिटर्न के लिए इस फार्म शेयर पर रहे नजर

सुशील का कहना है कि बैंक निफ्टी में भी किसी बड़े मूव के पहले एक बार करेक्शन आ सकता है। इस गिरावट में ये 51000 और उसके बाद 49500 तक फिसल सकता है। टाटा एलेक्सी में सुशील की 3 साल के लंबे नजरिए से निवेश की सलाह है। उनका कहना है कि अगले 3 साल में ये शेयर कितना भाग जाएगा, इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है

अपडेटेड Dec 05, 2024 पर 10:11 PM
Story continues below Advertisement
ऑटो शेयरों पर बात करते हुए सुशील ने कहा कि टीवीएस मोटर्स ने करेक्शन होने को बाद वापस से रिवर्सल ब्रेक आउट दे दिया है

बाजार के टेक्निकल सेटअप पर बात करते हुए केडियानॉमिक्स ( Kedianomics) के फाउंडर सुशील केडिया ने कहा कि बाजार एक बार फिर ऑलटाइम हाई पर जाने के लिए तैयार है लेकिन उसके पहले ये एक बार फिर से तड़पाएगा। 1-2 दिन के अंदर निफ्टी में आकस्मिक करेक्शन देखने को मिल सकता है। इस गिरावट में सभी को ये संदेहास्पद लगने लगेगा कि निफ्टी दोबारा ऑलटइम हाई पर जा पाएगा भी की नहीं। किसी बुल मार्केट के पहले मूव पर लोग विश्वास नहीं करते। ऐसे में अगले 2-4 दिनों में आने वाले करेक्शन ये बात फैल जाएगी की हालिया रैली नकली रैली थी। उसके बाद अगर निफ्टी ने 23700-23800 का हायर बॉटम बना दिया तब हम बड़ी चाल के लिए दोबारा दांव लगाएंगे।

बैंक निफ्टी में भी किसी बड़े मूव के पहले एक बार करेक्शन आ सकता है। इस गिरावट में ये 51000 और उसके बाद 49500 तक फिसल सकता है। इसके बाद जिस बहुत बड़ी चाल के शुरू होने की बात कही गई थी, वह फिर से शुरू हो जाएगी।

अपने पसंदीदा शेयर बताते हुए सुशील ने कहा कि जाइडस लाइफ का चार्ट बहुत अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में यहां से 4से 6 महीनों में 75 फीसदी तक की तेजी देखने को मिल सकती है। निफ्टी बैंक और निफ्टी का मूव कैसा भी हो हमें इस शेयर में खरीदारी जारी रखनी चाहिए। पीएनबी में भी सुशील को यहां से 80% तक की तेजी की उम्मीद नजर आ रही है। उनका कहना का यह शेयर हमें अगले कुछ महीनों में 160-180 रुपए तक जाता दिख सकता है। लेकिन इस तेजी के पहले ये 20 फीसदी की गिरावट के साथ एक बार 85-87 रुपए के आसपास भी आ सकता है। PNB पर गिरावट में खरीदारी की रणनीति अपनाएं।


टाटा एलेक्सी में सुशील की 3 साल के लंबे नजरिए से निवेश की सलाह है। उनका कहना है कि अगले 3 साल में ये शेयर कितना भाग जाएगा, इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है। KPIT TECH के बारे में सुशील का कहना है कि इस शेयर में अगले एक-डेढ़ महीने में ही अच्छी तेजी आ सकती है।

RBI Policy से पहले फुल कवरेज: एक्पर्ट्स से जानिए ग्रोथ या महंगाई, किस पर होगा RBI का फोकस

ऑटो शेयरों पर बात करते हुए सुशील ने कहा कि टीवीएस मोटर्स ने करेक्शन होने को बाद वापस से रिवर्सल ब्रेक आउट दे दिया है। ये शेयर भी आगे हमें 3000 रुपए की ओर जाता दिख सकता है। ऑटो सेक्टर में महिंद्रा एंड महिंद्रा पर सुशील काफी बुलिश है। उनका कहना है कि बाजार में चाहे जो भी करेक्शन आ जाए इस शेयर को बेचना ही नहीं है। जिनके पास ये शेयर है वे इसको पकड़ कर बैठे रहें।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।