निफ्टी का टेक्निकल स्ट्रक्चर अच्छा, नया ऑल टाइम हाई छूने के लिए तैयार: स्वास्तिका इनवेस्टमार्ट के प्रवेश गौर

डेरिवेटिव आंकड़ों पर नजर डालें तो 18100–18000 के जोन में पुट राइटर्स कॉन्फिडेंस दिखा रहे हैं जबकि कॉल राइटर्स में विश्वास का अभाव है

अपडेटेड Nov 02, 2022 पर 3:48 PM
Story continues below Advertisement
बाजार को ग्लोबल मार्केट में आई रिकवरी के बीच विदेशी निवेशकों की खरीदारी से भी अच्छा सपोर्ट मिल रहा है। अब बाजार की नजर आज रात 11.30 बजे आने वाले यूएस फेड के फैसले पर टिकी हुई है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    PRAVESH GOUR-Swastika Investmart

    निफ्टी का टेक्निकल स्ट्रक्चर अच्छा नजर आ रहा है। ऐसे में यह नया ऑल टाइम हाई छूने के लिए तैयार है। निफ्टी कल वीकली चार्ट पर एक बुलिश कप एंड हैडल फॉर्मेशन के साथ 18100 की बड़ी बाधा के पार बंद होने में कामयाब रहा था। अब ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 18350 पर पहली बाधा नजर आ रही है। अगर यह बाधा टूट जाती है तो निफ्टी को 18600 पर अगले रजिस्टेंस का सामना करना पड़ेगा। वहीं नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 18000 पर पहला सपोर्ट दिख रहा है। जबकि 17800 पर अगला बड़ा सपोर्ट है।

    डेरिवेटिव आंकड़ों पर नजर डालें तो 18100–18000 के जोन में पुट राइटर्स कॉन्फिडेंस दिखा रहे हैं जबकि कॉल राइटर्स में विश्वास का अभाव है।


    बैंक निफ्टी 41840 के अपने पिछले ऑल टाइम हाई के करीब थकान के संकेत दे रहा है। लेकिन इसमें किसी बड़ी कमजोरी के संकेत भी नहीं है। अगर बैंक निफ्टी अपने पिछले ऑलटाईम हाई को पार कर लेता है तो इसमें हमें शॉर्ट कवरिंग रैली आती दिखेगी और यह हमें 42500-43000 की तरफ जाता दिखेगा। नीचे की तरफ बैंक निफ्टी के लिए 40800 पर पहला सपोर्ट है जबकि 40300–40000 पर अगला बड़ा सपोर्ट है।

    Cashthechaos के चीफ मार्केट टेक्नीशियन ने कहा, भारतीय बाजारों की तेजी सीमित रहने की संभावना

    बाजार को ग्लोबल मार्केट में आई रिकवरी के बीच विदेशी निवेशकों की खरीदारी से भी अच्छा सपोर्ट मिल रहा है। अब बाजार की नजर आज रात 11.30 बजे आने वाले यूएस फेड के फैसले पर टिकी हुई है। इसके अलावा दूसरी तिमाही के नतीजों के मौसम के अंतिम चरण में नतीजों के आधार पर स्टॉक स्पेशिफिक उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

    आज की 3 टॉप पिक्स जिनमें अगले 2-3 हफ्तों में हो सकती है जोरदार कमाई

    Pudumjee Paper Products: Buy | LTP: Rs 52.3 | इस स्टॉक में 45 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 64 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 22 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।

    Supreme Industries: Buy | LTP: Rs 2,263 | इस स्टॉक में 2,050 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 2,500 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 10 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।

    Unichem Laboratories: Buy | LTP: Rs 433 | इस स्टॉक में 400 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 500 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 15 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।

    (डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।)

    Sudhanshu Dubey

    Sudhanshu Dubey

    First Published: Nov 02, 2022 11:36 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।