ओशो कृशन
ओशो कृशन
Nifty में बीते हफ्ते काफी उतार-चढ़ाव के बाद करीब 0.6 फीसदी गिरावट आई। यह 18,200 लेवल से थोड़ा ऊपर बंद हुआ। तकनीकी रूप से शानदार तेजी के बाद हालिया करेक्शन (गिरावट) की उम्मीद की जा रही थी। ओवरऑल चार्ट का स्ट्रक्चर मजबूत है। बुल्स अहम सपोर्ट लेवल को बचाए रखने में कामयाब रहे हैं। आवर्ली चार्ट पर भी RSI में पॉजिटिव डायवर्जेंस से 'Wolfe Wave' पैटर्न के बनने से भी इंडेक्स में पॉजिटिव डेवलपमेंट को सपोर्ट मिला है। आगे निफ्टी में तेजी जारी रहने की संभावना दिख रही है।
टेक्निकल लेवल की बात करें तो 18,050-18,000 काफी सुरक्षित दिख रहा है। इससे निर्णायक सपोर्ट के महत्व का पता चलता है। ऊपर की स्थिति में 18,400-18,450 मजबूत रेसिस्टेंड का काम करेगा। इस लेवल को पार करने के बाद सिस्टम में नए लॉन्ग बन सकते हैं। बैंकिंग इंडेक्स अपने लाइफटाइम हाई जोन के करीब टिका हुआ है। अगर यह इस लेवल को पार कर जाता है तो मार्केट सेंटिमेंट में और मजबूती देखने को मिलेगी।
निम्निलिखित शेयरों में 2-3 हफ्तों में अच्छी कमाई के मौके दिख रहे हैं:
NIIT
इस स्टॉक का लास्ट ट्रेडिंग प्राइस (LTP) 386.25 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 408 रुपये है। इसमें 368 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इस स्टॉक में शॉर्ट टर्म में 6 फीसदी मुनाफा कमाया जा सकता है। बीते शुक्रवार को इस स्टॉक में बाइंग ट्रैक्शन देखने को मिला है। इसे ज्यादा वॉल्यूम का भी सपोर्ट हासिल था। क्लोजिंग बेसिस पर इसने ब्रेकआउट दिखाया है। इससे शेयर में पॉजिटिव डेवलपमेंट का संकेत मिलता है। तकनीकी रूप से इस स्टॉक में डेली और वीकली टाइम फ्रेम पर चैनल ब्रेकआउट दिखा है। इस स्टॉक में तेजी का ट्रेंड जारी रहने का संकेत मिलता है।
KEI Industries
इस शेयर का लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 2,025 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 2,190 रुपये है। इमें 1,910 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। 2 से 3 हफ्तों में इस शेयर में 8 फीसदी मुनाफा कमाने का मौका दिख रहा है। बीते शुक्रवार को इस शेयर में स्ट्रॉन्ग मूव दिखा है। इसमें 21 DEMA से मजबूती दिखी है। इस शेयर में थोड़ा बाइंग ट्रैक्शन दिखा है। यह डेली चार्ट पर अपने अहम EMA से ऊपर बना हुआ है। इससे तेजी के ट्रेंड को सपोर्ट मिल रहा है। आने वाले समय में इस शेयर में तेजी जारी रहने के संकेत हैं।
(ओशो कृशन एंजल वन में टेक्निकल एंड डेरिवेटिव रिसर्च के सीनियर एनालिस्ट हैं।)
डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।