निफ्टी और बैंक निफ्टी की आज अलग-अलग चाल देखने को मिली। निफ्टी में खरीदारी का मूड नजर आया। बाजार में IT शेयरों ने जोश भरा। लेकिन बैंक निफ्टी ने बाजार पर दबाव बनाया। वहीं मिडकैप शेयरों में भी हल्की खरीदारी देखने को मिली। आज ज्वेलरी शेयरों में रौनक नजर आई। अच्छे नतीजे और 1 पर 1 बोनस शेयर के ऐलान के बाद ThangaMayil Jewellery का स्टॉक 13% उछल गया। अन्य ज्वेलरी शेयरों में भी जोरदार चमक देखने को मिली। TBZ का शेयर 4 परसेंट भागा। वहीं 2000 के नोट की वापसी के चलते सोने की डिमांड बढ़ी हुई दिखी। ऐसे में आज डीलिंग रूम्स में भी दो स्टॉक्स में जोरदार हलचल रही। डीलिंग रूम्स में डीलर्स ने अपने क्लाइंट्स से एचसीएल टेक और सन टीवी के स्टॉक्स में खरीदारी करने की सलाह दी। सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों से पड़ताल करके ये जानकारी प्राप्त की।
डीलिंग रूम्स के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि आज इस आईटी स्टॉक में डीलर्स ने अपने क्लाइंट्स को खरीदरी की राय दी। डीलर्स का कहना है कि FIIs की तरफ से IT शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। डीलर्स के मुताबिक ये शेयर 15-20 रुपये तक चल सकता है। वहीं IT शेयरों में डीलर्स की BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह है। IT शेयरों के फ्यूचर्स में नई खरीदारी हुई है।
दूसरे स्टॉक के बारे में यतिन ने कहा कि आज डीलर्स ने सन टीवी के स्टॉक में भी अपने क्लाइंट्स से खरीदारी करने को कहा है। उन्होंने कहा कि आज डीलर्स ने इस स्टॉक पर पोजीशनल खरीदारी की सलाह दी है। डीलर्स के मुताबिक ये शेयर 6-7% तक चढ़ सकता है। वहीं जून सीरीज में शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)