Credit Cards

20 रुपये चढ़ेगा ये आईटी स्टॉक, डीलर्स ने कराई जोरदार खरीदारी, क्या है आपके पास

HCL TECH पर सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के हवाले से कहा कि इस आईटी स्टॉक में डीलर्स ने अपने क्लाइंट्स को खरीदरी करने को कहा है। FIIs की तरफ से IT शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। डीलर्स का कहना है कि ये शेयर 15-20 रुपये तक चल सकता है। आज IT शेयरों के फ्यूचर्स में नई खरीदारी हुई है

अपडेटेड May 22, 2023 पर 7:09 PM
Story continues below Advertisement
SUN TV पर डीलर्स ने आज पोजीशनल खरीदारी की सलाह दी है। डीलर्स का कहना है कि ये शेयर 6-7% तक चढ़ सकता है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    निफ्टी और बैंक निफ्टी की आज अलग-अलग चाल देखने को मिली। निफ्टी में खरीदारी का मूड नजर आया। बाजार में IT शेयरों ने जोश भरा। लेकिन बैंक निफ्टी ने बाजार पर दबाव बनाया। वहीं मिडकैप शेयरों में भी हल्की खरीदारी देखने को मिली। आज ज्वेलरी शेयरों में रौनक नजर आई। अच्छे नतीजे और 1 पर 1 बोनस शेयर के ऐलान के बाद ThangaMayil Jewellery का स्टॉक 13% उछल गया। अन्य ज्वेलरी शेयरों में भी जोरदार चमक देखने को मिली। TBZ का शेयर 4 परसेंट भागा। वहीं 2000 के नोट की वापसी के चलते सोने की डिमांड बढ़ी हुई दिखी। ऐसे में आज डीलिंग रूम्स में भी दो स्टॉक्स में जोरदार हलचल रही। डीलिंग रूम्स में डीलर्स ने अपने क्लाइंट्स से एचसीएल टेक और सन टीवी के स्टॉक्स में खरीदारी करने की सलाह दी। सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों से पड़ताल करके ये जानकारी प्राप्त की।

    HCL TECH

    डीलिंग रूम्स के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि आज इस आईटी स्टॉक में डीलर्स ने अपने क्लाइंट्स को खरीदरी की राय दी। डीलर्स का कहना है कि FIIs की तरफ से IT शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। डीलर्स के मुताबिक ये शेयर 15-20 रुपये तक चल सकता है। वहीं IT शेयरों में डीलर्स की BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह है। IT शेयरों के फ्यूचर्स में नई खरीदारी हुई है।

    Infosys का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा, 2 एफएंडओ कॉल्स निवेशकों को करेंगे मालामाल


    SUN TV

    दूसरे स्टॉक के बारे में यतिन ने कहा कि आज डीलर्स ने सन टीवी के स्टॉक में भी अपने क्लाइंट्स से खरीदारी करने को कहा है। उन्होंने कहा कि आज डीलर्स ने इस स्टॉक पर पोजीशनल खरीदारी की सलाह दी है। डीलर्स के मुताबिक ये शेयर 6-7% तक चढ़ सकता है। वहीं जून सीरीज में शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला है।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।