NIIT Shares: डीमर्जर के रिकॉर्ड डेट पर 5% तक चढ़े एनआईआईटी के शेयर, क्या आपने भी किया निवेश?

NIIT Share Price: एडटेक सेक्टर की कंपनी एनआईआईटी (NIIT) के शेयर गुरुवार 8 जून को दिन के कारोबार में करीब 5% तक चढ़ गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी डीमर्जर के लिए एक्स-डेट होने के बाद आई है। एनआईआईटी अपने कॉरपोरेट लर्निंग बिजनेस को डीमर्ज करके अलग 'NIIT लर्निंग सिस्टम्स' नाम से अलग कंपनी बना रही है

अपडेटेड Jun 08, 2023 पर 5:18 PM
Story continues below Advertisement
NIIT लिमिटेड अब आगे सिर्फ स्किल्स एंड करियर बिजनेस पर फोकस करेगी

NIIT Share Price: एडटेक सेक्टर की कंपनी एनआईआईटी (NIIT) के शेयर गुरुवार 8 जून को दिन के कारोबार में करीब 5% तक चढ़ गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी डीमर्जर के लिए एक्स-डेट होने के बाद आई है। एनआईआईटी अपने कॉरपोरेट लर्निंग बिजनेस को डीमर्ज करके अलग 'NIIT लर्निंग सिस्टम्स' नाम से अलग कंपनी बना रही है। गुरुवार को यह शेयर 98.70 रुपये (डीमर्जर के लिए समायोजित होने के बाद) पर खुला, जबकि इसके पिछले दिन इसका बंद भाव 405.90 रुपये था। शुरुआती कारोबार में यह शेयर करीब 5 फीसदी चढ़कर 103.60 रुपये तक पहुंच गया। हालांकि कारोबार के अंत में यह 2.33% की तेजी के साथ 101.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

NIIT के बोर्ड ने डीमर्जर के लिए गुरुवार 8 जून को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया था और इसी दिन स्टॉक एक्स-डेट भी होना था। रिकॉर्ड डेट के जरिए कंपनी उन योग्य शेयरधारकों की पहचान करती है, जिन्हें कॉरपोरेट एक्शन का लाभ दिया जाना है।

NIIT ने शेयरों को 1:1 के अनुपात में डीमर्ज का ऐलान किया था। इसका मतलब है कि NIIT के शेयरधारकों को प्रत्येक 1 शेयर के बदले में डीमर्जर के बाद बनने वाली नई कंपनी NIIT लर्निंग सिस्टम्स का एक अतिरिक्त शेयर मिलेगा।


यह भी पढ़ें- 20 रुपये टूट सकता है टाटा ग्रुप का ये स्टॉक, डीलर्स ने शेयर में करवाई जोरदार बिकवाली

NIIT ने करीब एक साल पहले अपने बिजनेस को रिस्ट्रक्चर करने की योजना का ऐलान किया था। इसके तहत बोर्ड ने कंपनी को 2 भागों में बांटने की मंजूरी दी थी। NIIT के कॉरपोरेट लर्निंग बिजनेस का डीमर्जर पिछले महीने 24 मई 2023 को पूरा हुआ था और इसके तहत इस बिजनेस को NIIT लर्निंग सिस्टम्स को ट्रांसफर कर दिया गया था।

NIIT लिमिटेड अब आगे स्किल्स एंड करियर बिजनेस पर फोकस करेगी। जबकि NIIT लर्निंग सिस्टम्स इसके कॉरपोरेट लर्निंग बिजनेस को देखेगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।