20 रुपये टूट सकता है टाटा ग्रुप का ये स्टॉक, डीलर्स ने शेयर में करवाई जोरदार बिकवाली

TATA COMMUNICATION के शेयर पर सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि टाटा कम्युनिशंस के शेयर में आज नई बिकवाली देखने को मिली है। इसका ओपन इंटरेस्ट 27% बढ़ा है। डीलर्स का मानना है कि ये शेयर 15-20 रुपये तक गिर सकता है

अपडेटेड Jun 08, 2023 पर 9:49 PM
Story continues below Advertisement
CONCOR के शेयर पर डीलर्स ने कहा कि इस शेयर में उन्होंने क्लाइंट्स से खरीदारी करवाई है। डीलर्स के मुताबिक इस शेयर में 700-715 का पोजीशनल लक्ष्य मुमकिन है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    बाजार में पॉलिसी के बाद कंसोलिडेशन का मूड दिखाई दिया। निफ्टी फ्लैट नजर आने के साथ ही बैंक निफ्टी हरे निशान में लौटता दिखा। मिडकैप में भी गिरावट कम हुई। हालांकि रेट सेंसटिव सेक्टर्स रियलिटी और ऑटो में दबाव दिखा। पेट्रोल डीजल के दाम जल्द घटने के संकेतों से OMCs के शेयरों में दबाव नजर आया। HPCL 3% से ज्यादा गिरा। इसके साथ ही IOC और BPCL में भी नरमी नजर आई। लगातार भाग रहे सीमेंट शेयरों में आज मुनाफावसूली देखने को मिली। ग्रासिम, अंबुजा, इंडिया सीमेंट, ACC 2 से 3 पसेंट तक नीचे फिसल गये। वहीं दूसरी तरफ डीलिंग रूम्स में डीलर्स ने अपने क्लाइंट्स को दो स्टॉक्स में दांव लगाने की सलाह दी। डीलर्स ने टाटा कम्युनिकेशंस में बिकवाली की सलाह दी। जबकि कॉनकोर में खरीदारी की सलाह दी।

    TATA COMMUNICATION

    डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि आज टाटा कम्युनिशंस के शेयर में नए शॉर्ट्स बने हैं। इसका ओपन इंटरेस्ट 27% बढ़ा है। डीलर्स के मुताबिक ये शेयर 15-20 रुपये तक गिर सकता है। एनालिस्ट मीट के मुताबिक शेयर के मार्जिन पर दबाव संभव है।

    ये 9 स्टॉक्स आज निवेशकों की करायेंगे दमदार कमाई, सिर्फ 3 दिन में एक एक्सपर्ट ने कमाया 12% रिटर्न


    CONCOR

    दूसरे शेयर के बारे में बताते हुए यतिन ने कहा कि आज डीलर्स ने इस सरकारी कंपनी के शेयर में खरीदारी करने की सलाह दी है। डीलर्स ने कहा कि कंटेनर कॉर्पोरेशन के शेयर में अपने क्लाइंट्स से खरीदारी करवाई है। डीलर्स के मुताबिक HNIs की तरफ से शेयर में खरीदारी नजर आई है। शेयर में नई खरीदारी हुई है। इसका ओपन इंटरेस्ट 11% बढ़ा है। डीलर्स के मुताबिक इस शेयर में 700-715 का पोजीशनल लक्ष्य मुमकिन है।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।