बाजार में पॉलिसी के बाद कंसोलिडेशन का मूड दिखाई दिया। निफ्टी फ्लैट नजर आने के साथ ही बैंक निफ्टी हरे निशान में लौटता दिखा। मिडकैप में भी गिरावट कम हुई। हालांकि रेट सेंसटिव सेक्टर्स रियलिटी और ऑटो में दबाव दिखा। पेट्रोल डीजल के दाम जल्द घटने के संकेतों से OMCs के शेयरों में दबाव नजर आया। HPCL 3% से ज्यादा गिरा। इसके साथ ही IOC और BPCL में भी नरमी नजर आई। लगातार भाग रहे सीमेंट शेयरों में आज मुनाफावसूली देखने को मिली। ग्रासिम, अंबुजा, इंडिया सीमेंट, ACC 2 से 3 पसेंट तक नीचे फिसल गये। वहीं दूसरी तरफ डीलिंग रूम्स में डीलर्स ने अपने क्लाइंट्स को दो स्टॉक्स में दांव लगाने की सलाह दी। डीलर्स ने टाटा कम्युनिकेशंस में बिकवाली की सलाह दी। जबकि कॉनकोर में खरीदारी की सलाह दी।
डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि आज टाटा कम्युनिशंस के शेयर में नए शॉर्ट्स बने हैं। इसका ओपन इंटरेस्ट 27% बढ़ा है। डीलर्स के मुताबिक ये शेयर 15-20 रुपये तक गिर सकता है। एनालिस्ट मीट के मुताबिक शेयर के मार्जिन पर दबाव संभव है।
दूसरे शेयर के बारे में बताते हुए यतिन ने कहा कि आज डीलर्स ने इस सरकारी कंपनी के शेयर में खरीदारी करने की सलाह दी है। डीलर्स ने कहा कि कंटेनर कॉर्पोरेशन के शेयर में अपने क्लाइंट्स से खरीदारी करवाई है। डीलर्स के मुताबिक HNIs की तरफ से शेयर में खरीदारी नजर आई है। शेयर में नई खरीदारी हुई है। इसका ओपन इंटरेस्ट 11% बढ़ा है। डीलर्स के मुताबिक इस शेयर में 700-715 का पोजीशनल लक्ष्य मुमकिन है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)