Kotak AMC के एमडी नीलेश शाह (Nilesh Shah) ने दिवाली से ठीक पहले इनवेस्टर्स को एक खास सलाह दी है। उन्होंने हाई वैल्यूएशंस वाले स्टॉक्स में प्रॉफिट बुक करने की सलाह दी है। उनका कहना है कि इनवेस्टर्स ऐसे शेयरों की कीमतें गिरने के बाद फिर से उन्हें खरीद सकते हैं। मनीकंट्रोल ने दिवाली से पहले शाह से स्टॉक मार्केट और इनवेस्टमेंट के बारे में बातचीत की। शाह से बाजार की आगे की चाल के बारे में भी पूछा। दरअसल, कई इनवेस्टर्स बाजार की चाल को लेकर फिक्रमंद हैं। उन्हें पता नहीं चल रहा कि बाजार आगे ऊपर जाएगा या नीचे। ऐसे इनवेस्टर्स का कनफ्यूजन दूर करते हुए शाह ने कहा कि जहां तक लॉन्ग टर्म की बात है तो बाजार में तेजी की उम्मीद दिखती है। इसलिए इनवेस्टर्स को बाजार की चाल लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है। दिवाली के मौके पर स्टॉक्स में निवेश करना शुभ माना जाता है। निवेशक लंबी अवधि के लिहाज से अच्छे स्टॉक्स में निवेश कर सकते हैं।
मिडकैप-स्मॉलकैप स्टॉक्स ने दिए ज्यादा रिटर्न
पिछले एक-डेढ़ साल में मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स ने निवेशकों को मालामाल किया है। अगर अक्टूबर 2022 से इस साल अक्टूबर की बात करें तो इन 12 महीनों में मिडकैप स्टॉक्स का रिटर्न 24 फीसदी रहा है, जबकि स्मॉलकैप स्टॉक्स का रिटर्न 31 फीसदी रहा है। इसके मुकाबले लार्जकैप स्टॉक्स का रिटर्न 6 फीसदी रहा है। बीते 5 साल में रिटर्न की बात करें तो इसमें भी मिडकैप ने बाजी मारी है। मिडकैप स्टॉक्स का रिटर्न लार्जकैप के मुकाबले 42 फीसदी ज्यादा रहा है, जबकि समॉलकैप ने 25 फीसदी ज्यादा रिटर्न दिया है।
मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स की वैल्यूएशन ज्यादा
शाह ने कहा कि अभी लार्जकैप स्टॉक्स की कीमतें ऐतिहासिक एवरेज वैल्यूएशन के करीब हैं। मिडकैप स्टॉक्स की कीमतें ऐतिहासिक एवरेज वैल्यूएशन के मुकाबले थोड़े प्रीमिमय पर दिख रही हैं। स्मॉलकैप स्टॉक्स की कीमतें ऐतिहासिक एवरेज वैल्यूएशन के मुकाबले 20 फीसदी प्रीमियम पर हैं। उन्होंने कहा कि इस डेटा को देखते हुए मेरा मानना है कि निवेशकों को लार्जकैप में निवेश बढ़ाना चाहिए। मिडकैप में निवेस बनाए रखना चाहिए और स्मॉलकैप शेयरों में निवेश घटाना चाहिए।
ज्यादा वैल्यूएशन ठीक नहीं
Nifty Small Cap Index की वैल्यूएशन 22.5 गुना है। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स की वैल्यूएशन 22.35 गुना है और Nifty 100 की वैल्यूएशन 21.3 गुना है। शाह ने मौजूदा वैल्यूएशन को ज्यादा बताया। उन्होंने कहा कि कई ऐसे स्टॉक्स है, जहां फ्लोटिंग स्टॉक्स मुट्ठीभर लोगों के हाथ में पहुंच गए हैं।
कम फ्लोटिंग स्टॉक्स वाली कंपनियों से रहें दूर
उन्होंने कहा कि मेरी सलाह है कि निवेशकों को उन सभी स्टॉक्स से दूर रहना चाहिए जिनमें फ्लोटिंग स्टॉक्स सीमित हैं और वैल्यूएशंस बहुत ज्यादा हैं। निवेशकों को बहुत ज्यादा वैल्यूएशन वाले इन स्टॉक्स में प्रफिट बुक करनी चाहिए। फिर, जब इनकी कीमतें गिर जाए तो इनमें दोबारा निवेश किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्मॉलकैप और मिडकैप स्टॉक्स में अर्निंग ग्रोथ ज्यादा रहेगी लेकिन लार्जकैप कंपनियों की ग्रोथ की गारंटी काफी ज्यादा है।