Stocks to Watch: Vedanta और Texmaco समेत इन शेयरों से वीकेंड शानदार! हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन एक लिस्टिंग भी
Stocks to Watch: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज गिफ्ट निफ्टी से घरेलू स्टॉक मार्केट में हल्की मुनाफावसूली का संकेत मिल रहा है। स्टॉक्स में बात करें तो एक लिस्टिंग के साथ-साथ इंट्रा-डे में वेदांता (Vedanta) और टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग (Texmaco Rail and Engineering) समेत इन शेयरों पर आज नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी
एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी को सेंसेक्स (Sensex) 320.25 प्वाइंट्स यानी 0.39% की बढ़त के साथ 83,013.96 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 93.35 प्वाइंट्स यानी 0.37% के उछाल के साथ 25,423.60 पर बंद हुआ था।
Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में हल्की मुनाफावसूली के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी को सेंसेक्स (Sensex) 320.25 प्वाइंट्स यानी 0.39% की बढ़त के साथ 83,013.96 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 93.35 प्वाइंट्स यानी 0.37% के उछाल के साथ 25,423.60 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो एक स्टॉक की लिस्टिंग के साथ-साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी निगाहें
Vedanta
आंध्र प्रदेश सरकार ने पुन्नम मैंगनीज ब्लॉक के लिए वेदांता की बोली को सफल माना है। जी-5 लेवल के एक्स्प्लोरेशन पर यह ब्लॉक 152 हेक्टेयर में फैला हुआ है।
John Cockerill India
जॉन कॉकरिल इंडिया को टाटा स्टील से जमशेदपुर में एक पुश-पुल पिकलिंग लाइन और एसिट रिजेनेरेशन प्लांट के लिए अहम कॉन्ट्रैक्ट मिला है।
Texmaco Rail and Engineering
टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग को अल्ट्राटेक सीमेंट से बीसीएफसी वैगन और ब्रेक वैन के लिए ₹86.85 करोड़ का ऑर्डर मिला है, जिनकी डिलीवरी मार्च 2026 तक होनी है।
Unichem Laboratories
यूनिकेम लैबोरेटरीज को पेरिंडोप्रिल दवा से जुड़े एक मामले में बेल्जियम की यूरोपीय कमीशन ने 55 लाख यूरो के ब्याज समेत 1.95 करोड़ यूरो का जुर्माना चुकाने का नोटिस जारी किया। इसमें से कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी पहले ही यूरोपीय आयोग को किश्तों में 27.9 लाख यूरो दे चुकी है और अब 1.66 करोड़ यूरो देना बाकी है।
One Mobikwik Systems
मोबिक्विक का कहना है कि 11-12 सितंबर को एक तकनीकी समस्या के कारण कुछ ऐसे ट्रांजैक्शन सक्सेस हो गए जो नहीं हो पाए थे। इसके चलते हरियाणा के नूह जिले और उसके आसपास के कुछ कारोबारियों को अनऑथराइज्ड पेआउट मिला। कुछ दुकानदारों और यूजर्स ने इसका गलत फायदा उठाया। ऐसे में एक एफआईआर दर्ज हुई और गिरफ्तारियां भी हुई और 2,000 से अधिक व्यापारियों के बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए हैं।
Indian Hotels Company
इंडियन होटल्स कंपनी ने उन रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया जिसमें दावा किया गया था कि ताज न्यूयॉर्क शहर के पियरे होटल से $200 डॉलर के सौदे में बाहर निकल सकता है। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि इंडियन होटल्स कंपनी के पास द पियरे का मालिकाना हक नहीं है। इसके पास होटल के लीजहोल्ड राइट्स है और इसका काम सामान्य तरीके से चल रहा है।
JSW Energy
जेएसडब्ल्यू एनर्जी की सहायक कंपनी जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी ने स्टेटक्राफ्ट आईएच होल्डिंग एएस के साथ एक डेफिनिटिव एग्रीमेंट किया है। इसके तहत यह टिडॉन्ग पावर जेनरेशन के 100% इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण करेगी।
Pharmaids Pharmaceuticals
फार्माइड्स फार्मा ने अनुग्रह केमिकल्स में अपनी पूरी 66.50% साझेदारी हिस्सेदारी स्नेहा हदीमनी को ₹6.65 लाख में बेच दी है।
Barbeque-Nation Hospitality
रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज ने 18 सितंबर से बारबेक्यू-नेशन हॉस्पिटैलिटी का नाम बदलकर यूनाइटेड फूडब्रांड्स करने को मंजूरी दे दी है।
Waaree Energies
वारी एनर्जीज की सब्सिडरी वारी पावर स्मार्ट मीटर बनाने वाली रेसमोसा एनर्जी (इंडियाः में 76% हिस्सेदारी ₹53 करोड़ में खरीदेगी।
Sasken Technologies
सास्केन टेक ने ट्रेंड माइक्रो की सब्सिडरी और एक ऑटोमोटिव साइबरसिक्योरिटीज कंपनी विकवन (VicOne) के साथ एक रणनीतिक साझेदारी का ऐलान किया है।
बल्क डील्स
Cohance Lifesciences
जसमिरल होल्डिंग्स ने कोहांस लाइफसाइंसेज के 3.41 लाख शेयर (8.9% हिस्सेदारी) ₹906 के भाव पर ₹3,093.8 करोड़ में बेच दिया। वहीं दूसरी तरफ एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने ₹906 के भाव पर 37.17 लाख शेयर (0.97% हिस्सेदारी) ₹336.8 करोड़ में और एसबीआई म्यूचुअल फंड ने ₹905.71 के भाव पर 26.83 लाख शेयर (0.7%) ₹243 करोड़ में खरीदे हैं।
Awfis Space Solutions
एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस के 5 लाख शेयर (0.7% हिस्सेदारी) ₹580.01 के भाव पर ₹29 करोड़ में खरीदा है। वहीं वीबैप होल्डिंग्स ने 8 लाख शेयर (1.12% हिस्सेदारी) ₹578.9 शेयर के भाव पर ₹46.3 करोड़ में बेचा है। जून 2025 तक, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड के पास कंपनी में 5.5% हिस्सेदारी थी, जबकि वीबैप होल्डिंग्स के पास 5.92% हिस्सेदारी थी।
De Neers Tools
डी नीरा टूल्स के प्रमोटर्स और अन्य शेयरहोल्डर्स ने कंपनी के 4.23 लाख शेयर (4.92% हिस्सेदारी) ₹8.88 करोड़ में बेचे हैं।
MIC Electronics
एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स की प्रमोटर एंटिटी आरआरके एंटरप्राइज ने कंपनी के 20 लाख शेयर ₹68 के भाव पर बेचे हैं।
ब्लॉक डील्स
GE Vernova T&D India
बीएनपी पारिबास फाइनेंशियस मार्केट्स ने मार्शल वेस इंवेस्टमेंट स्ट्रैटेजीज मार्केट न्यूट्रल टॉप्स फंड से जीई वर्नोवा टीएंडडी इंडिया के 76,468 शेयर (0.02% हिस्सेदारी) ₹2,992.7 के भाव पर ₹22.88 करोड़ में खरीदे हैं।
लिस्टिंग
आज एलटी एलीवेटर के शेयरों की बीएसई एसएमई पर एंट्री होगी।
एक्स-डेट
आज टूरिज्म फाइनेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के स्प्लिट तो वार्डविजार्ड इनोवेशन्स एंड मोबिलिटी के राइट्स की एक्स-डेट है। इनके अलावा आज कई स्टॉक्स एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे, जिनकी लिस्ट नीचे दी जा रही है-
भारत डायनेमिक्स
नालको
ईएमएस
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स
एनएलसी इंडिया
नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL)
ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक
पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट
सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी
बजाज हेल्थकेयर
3बी ब्लैकबायो डीएक्स
एडीएस डायग्नोस्टिक्स
एग्रीबायो स्पिरिट्स
अल्फाजियो (इंडिया)
अंबिका कॉटन मिल्स
आंध्र शुगर्स
अंसल बिल्डवेल
एपेक्स फ्रोजन फूड्स
एरीज एग्रो
अरिहंत कैपिटल मार्केट्स
अरिहंत सुपरस्ट्रक्चर्स
एशियन एनर्जी सर्विसेज
एएसएम टेक्नोलॉजीज़
ऑसोम एंटरप्राइज
ऑटोराइडर्स इंटरनेशनल
बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज
बीसीएल इंडस्ट्रीज
ब्लू जेट हेल्थकेयर
भारत पैरेंटरल्स
सीजी वैक सॉफ्टवेयर एंड एक्सपोर्ट्स
कैपिटल इंडिया फाइनेंस
कोस्टल कॉर्पोरेशन
कम्पीटेंट ऑटोमोबाइल्स कंपनी
कंप्यूकॉम सॉफ्टवेयर
कोरल लैबोरेटरीज
दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स इंडिया
डेनिस केम लैब
डेल्टन केबल्स
डोनियर इंडस्ट्रीज
एस्टर इंडस्ट्रीज
एक्सिकॉन इवेंट्स मीडिया सॉल्यूशंस
फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स त्रावणकोर
फिलाटेक्स इंडिया
फ्लुइडोमैट
गणेश इकोस्फीयर
जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर्स
गोल्डियम इंटरनेशनल
जीटीपीएल हैथवे
गुजरात अल्कलीज एंड केमिकल्स
गल्फ ऑयल लुब्रिकेंट्स इंडिया
हिमत्सिंगका साइड
हिंदुस्तान टिन वर्क्स
हाई-टेक पाइप्स
द हाई-टेक गियर्स
एचएलई ग्लासकोट
इनकैप
जय कॉर्प
जय उशिन
जोनजुआ ओवरसीज
ज्योति रेजिन्स एंड एडहेसिव्स
विक्रम कामत्स हॉस्पिटैलिटी
कीनोट फाइनेंशियल सर्विसेज़
एलटी फूड्स
मैथन अलॉयज
मैराथन नेक्स्टजेन रियल्टी
मार्कोलाइन्स पेवमेंट टेक्नोलॉजीज
मेडिकामेन बायोटेक
मेट्रोग्लोबल
एमकेवेंचर्स कैपिटल
मॉइल
मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल
नरेंद्र प्रॉपर्टीज
नियोजेन केमिकल्स
एनजी इंडस्ट्रीज
इंडो नेशनल
निर्भय कलर्स इंडिया
एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स
परमेश्वर मेटल
पटेल्स एयरटेम्प इंडिया
पीसी कॉस्मा सोप
पावर एंड इंस्ट्रूमेंटेशन (गुजरात)
पिट्टी इंजीनियरिंग
पोद्दार रंगद्रव्य
पूजावेस्टर्न मेटालिक्स
राजू इंजीनियर्स
रिलायंस केमोटेक्स इंडस्ट्रीज
रिद्धि कॉर्पोरेट सर्विसेज
आरआईआर पावर इलेक्ट्रॉनिक्स
ऋत्विक फैसिलिटी मैनेजमेंट
शक्ति फाइनेंस
साल ऑटोमोटिव
समरग पिस्टन एंड रिंग्स
संजीवनी पैरेन्टेरल
संसेरा इंजीनियरिंग
शाहलोन सिल्क इंडस्ट्रीज
शैली इंजीनियरिंग प्लास्टिक
शरत इंडस्ट्रीज
शिवालिक रसायन
श्री पुष्कर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स
साइनपोस्ट इंडिया
सॉफ्ट्रैक वेंचर इंवेस्टमेंटे
शंकर लाल रामपाल डाई-केम
श्री रायलसीमा हाई-स्ट्रेंथ हाइपो
स्टार हाउसिंग फाइनेंस
स्टोव क्राफ्ट
सूरज प्रोडक्ट्स
सूर्यलता स्पिनिंग मिल्स
तेरा सॉफ्टवेयर
टीजीवी सराक
टाइटन बायोटेक
ट्राइटन वाल्व्स
ताईचे इंडस्ट्रीज
यूनाइटेड वान डेर होर्स्ट
वेरिटास (इंडिया)
विक्टोरिया मिल्स
विक्रम थर्मो इंडिया
विनती ऑर्गेनिक्स
वसुन्धरा रसायन
वार्डविजा इनोवेशंस एंड मोबिलिटी
जेनिथ फाइबर्स
साउदर्न गैस
F&O Ban
एचएफसीएल, एंजेल वन , और आरबीएल बैंक में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे। वहीं ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर एफएंडओ बैन लिस्ट से बाहर हो गया है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।