Credit Cards

Hot Stocks Today : जेके लक्ष्मी सीमेंट, Alkem Lab और Torrent Pharma के स्टॉक्स में हो सकती है 14% तक कमाई

Hot Stocks Today :वीकली टाइमफ्रेम पर निफ्टी ने न्यूट्रल सिग्नल दिया है, क्योंकि यह पिछले दो हफ्तों से इनसाइड वीक कैंडल पैटर्न बना रहा है। इससे इंडेक्स के कंसॉलिडेशन स्ट्रक्चर की पुष्टि होती है। डेली टाइमफ्रेम को डिटेल में देखने पर पता चलता है कि बीते दिनों में बेयरिश ट्रेंड के बाद निफ्टी ने बाउंस बैक किया है। इसे करीब 200-डे EMA (18,830) पर सपोर्ट मिला है। 18,830 का लेवल इसके लिए सॉलिड फाउंडेशन है। इसके लिए 18,640 और 18,460 पर सपोर्ट है

अपडेटेड Nov 10, 2023 पर 9:50 AM
Story continues below Advertisement
Hot Stocks Today : तेजी में Nifty को करीब 19,560 पर रेसिस्टेंस का सामना करना पड़ेगा। नेक्स्ट रेसिस्टेंस लेवल 19,850 है। इसे पार करने के बाद 20,050 पर इसे रेसिस्टेंस मिलेगा। डेली और वीकली दोनों ही चार्ट पर RSI 50 के लेवल के करीब बना हुआ है। यह कमजोर मोमेंटम का संकेत है। कुल मिलाकर निफ्टी के लिए तस्वीर न्यूट्रल दिखती है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Hot Stocks Today Nifty ने मंथली चार्ट पर 38.2 फीसदी Fibonacci retracement लेवल पर सपोर्ट लिया है। इससे मीडियम टर्म में पॉजिटिव सेंटिमेंट का संकेत मिलता है। वीकली टाइमफ्रेम पर निफ्टी ने न्यूट्रल सिग्नल दिया है, क्योंकि यह पिछले दो हफ्तों से इनसाइड वीक कैंडल पैटर्न बना रहा है। इससे इंडेक्स के कंसॉलिडेशन स्ट्रक्चर की पुष्टि होती है। डेली टाइमफ्रेम को डिटेल में देखने पर पता चलता है कि बीते दिनों में बेयरिश ट्रेंड के बाद निफ्टी ने बाउंस बैक किया है। इसे करीब 200-डे EMA (18,830) पर सपोर्ट मिला है। 18,830 का लेवल इसके लिए सॉलिड फाउंडेशन है। इसके लिए 18,640 और 18,460 पर सपोर्ट है। तेजी में इसे करीब 19,560 पर रेसिस्टेंस का सामना करना पड़ेगा। नेक्स्ट रेसिस्टेंस लेवल 19,850 है। इसे पार करने के बाद 20,050 पर इसे रेसिस्टेंस मिलेगा। डेली और वीकली दोनों ही चार्ट पर RSI 50 के लेवल के करीब बना हुआ है। यह कमजोर मोमेंटम का संकेत है। कुल मिलाकर निफ्टी के लिए तस्वीर न्यूट्रल दिखती है।

    GEPL Capital में एवीपी (टेक्निकल रिसर्च) विदनयन सावंत ने निम्नलिखित स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है। उनका मानना है कि इससे शॉर्ट टर्म में अच्छी कमाई हो सकती है :

    JK Lakshmi Cement

    इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 780.30 रुपये है। इसमें 740 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 890 रुपये है। JK Lakshmi Cement पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में 14 फीसदी कमाई हो सकती है। यह स्टॉक पिछले 6 महीनों के हाई को पार कर गया है। इससे पॉजिटिव अंडरटोन का संकेत मिलता है। बीते हफ्ते इस स्टॉक ने डिसेंडिंग ट्रायंग्ल पैटर्न से ब्रेकआउट किया है, जो अपट्रेंड की शुरुआत का संकेत है। इस स्टॉक में इसके 12 और 26-वीक EMA से ऊपर ट्रेड हो रहा है। इससे स्टॉक में अपट्रेंड की पुष्टी होती है। डेली और वीकली दोनों ही चार्ट पर RSI 60 के ऊपर बना हुआ है। यह भी स्टॉक में पॉजिटिव अंडरटोन की मौजूदगी को कनफर्म करता है।


    यह भी पढ़ें : Dhanteras 2023 : गोल्ड में निवेश क्यों करना चाहिए? जानिए युवा पीढ़ी का जवाब

    Torrent Pharma

    इस शेयर को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 2,051 रुपये है। इसमें 1,955 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 2,300 रुपये है। Torrent Pharma के स्टॉक में अगले 2-3 हफ्तों में 12 फीसदी कमाई हो सकती है। यह शेयर का भाव अपने 52 हफ्ते के हाई के करीब है। यह बताता है कि इस शेयर में स्ट्रॉन्ग मोमेंटम है। इस शेयर ने डेली टाइमफ्रेम पर एसेंडिंग ट्रायंग्ल पैटर्न से ब्रेकआउट दिया है। यह अपसाइड ट्रेंड की शुरुआत का संकेत है। इस शेयर में इसके 50 और 200-डे EMa से ऊपर ट्रेड हो रहा है। इससे शेयर के पॉजिटिव स्ट्रक्चर की पुष्टि होती है। यह शेयर तेजी में 2,300 रुपये के लेवल तक जा सकता है।

    Alkem Laboratories

    इस स्टॉक में निवेश करने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 4,283 रुपये है। इसमें 4,000 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 4,900 रुपये है। शॉर्ट टर्म में Alkem Laboratories के स्टॉक पर दांव लगाने से 14 फीसदी मुनाफा मिल सकता है। इस स्टॉक ने मीडियम से लॉन्ग टर्म में स्ट्रॉन्ग पॉजिटिव संकेत दिए हैं। यह अपने हाई लेवल से ऊपर बना हुआ है। यह सभी टाइम फ्रेम पर हायर टॉप और हायर बॉटम बनाता दिखा है। बीते हफ्ते इस स्टॉक में वीकली चार्ट पर Cup and Handle पैटर्न से ब्रेकआउट दिया है। इस दौरान वॉल्यूम अच्छा रहा है। इससे स्टॉक में बुलिश अंडरटोन का पता चलता है।

    डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।