टॉप 10 कंपनियों में से 9 का m-cap ₹2.34 लाख करोड़ बढ़ा, किसे हुआ सबसे ज्यादा फायदा

टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में RIL पहले स्थान पर कायम रही। मार्केट कैप 69,556.91 करोड़ रुपये बढ़कर 20,51,590.51 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। रुख के उलट इंफोसिस का मार्केट कैप 5,494.8 करोड़ रुपये घटकर 6,68,256.29 करोड़ रुपये पर आ गया

अपडेटेड Jun 29, 2025 पर 12:03 PM
Story continues below Advertisement
बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,650.73 अंक या 2 प्रतिशत चढ़ गया।

सेंसेक्स की टॉप 10 सबसे ज्यादा वैल्यूएबल कंपनियों में से 9 के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में पिछले सप्ताह कुल मिलाकर 2,34,565.53 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक फायदे में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,650.73 अंक या 2 प्रतिशत चढ़ गया। टॉप 10 कंपनियों में सिर्फ इंफोसिस के मार्केट कैप में गिरावट आई। सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 69,556.91 करोड़ रुपये बढ़कर 20,51,590.51 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इसी तरह भारती एयरटेल का मार्केट कैप 51,860.65 करोड़ रुपये बढ़कर 11,56,329.94 करोड़ रुपये, HDFC Bank का 37,342.73 करोड़ रुपये बढ़कर 15,44,624.52 करोड़ रुपये, बजाज फाइनेंस का 26,037.88 करोड़ रुपये बढ़कर 5,88,213.55 करोड़ रुपये और ICICI Bank का मार्केट कैप 24,649.73 करोड़ रुपये बढ़कर 10,43,037.49 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

और कौन सी 4 कंपनियों को फायदा


भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का मार्केट कैप 13,250.87 करोड़ रुपये बढ़कर 6,05,523.65 करोड़ रुपये, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का 8,389.15 करोड़ रुपये बढ़कर 7,18,788.90 करोड़ रुपये, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का 3,183.91 करोड़ रुपये बढ़कर 12,45,761.80 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 293.7 करोड़ रुपये बढ़कर 5,41,850.99 करोड़ रुपये हो गया।

Infosys को कितना नुकसान

इस रुख के उलट इंफोसिस का मार्केट कैप 5,494.8 करोड़ रुपये घटकर 6,68,256.29 करोड़ रुपये पर आ गया। टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: HDFC Bank, TCS, भारती एयरटेल, ICICI Bank, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस, LIC, बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का स्थान रहा।

30 जून से शुरू नए सप्ताह में 1 जुलाई को मेनबोर्ड सेगमेंट में Kalpataru, Globe Civil Projects और Ellenbarrie Industrial Gases के शेयर BSE, NSE पर लिस्ट होंगे। इसी दिन BSE SME पर AJC Jewel, Abram Food और Icon Facilitators के शेयर लिस्ट होंगे। साथ ही NSE SME पर Shri Hare-Krishna Sponge Iron के शेयर अपनी शुरुआत करेंगे।

Dividend Stock: प्राइवेट सेक्टर का बैंक देने वाला है ₹11 का फाइनल डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट 12 अगस्त की फिक्स

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: Jun 29, 2025 11:57 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।