Credit Cards

Market Valuation of Top Companies: सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 9 का m-cap ₹2 लाख करोड़ बढ़ा, इस टेलिकॉम कंपनी को सबसे ज्यादा फायदा

Top 10 Companies' Market Valuation: सेंसेक्स की टॉप 10 सबसे वैल्यूएबल कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। बीते सप्ताह रिलायंस का मार्केट कैप 9,878.19 करोड़ रुपये बढ़कर 19,92,160.61 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। HDFC Bank का मार्केट कैप उछाल के साथ 12,70,035.77 करोड़ रुपये हो गया

अपडेटेड Sep 15, 2024 पर 11:39 AM
Story continues below Advertisement
Bharti Airtel का मार्केट कैप 54,282.62 करोड़ रुपये बढ़कर 9,30,490.20 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

सेंसेक्स की टॉप 10 सबसे वैल्यूएबल कंपनियों में से 9 के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप or m-cap) में बीते सप्ताह 2,01,552.69 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक फायदे में भारती एयरटेल रही। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,707.01 अंक या 2.10 प्रतिशत की बढ़त में रहा। सप्ताह के दौरान भारती एयरटेल का मार्केट कैप 54,282.62 करोड़ रुपये बढ़कर 9,30,490.20 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इसी तरह ICICI Bank का मार्केट कैप 29,662.44 करोड़ रुपये बढ़कर 8,80,867.09 करोड़ रुपये, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का 23,427.12 करोड़ रुपये बढ़कर 16,36,189.63 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का 22,438.6 करोड़ रुपये बढ़कर 6,89,358.33 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

और कौन सी 5 कंपनियों को हुआ फायदा


गुजरे सप्ताह HDFC Bank का मार्केट कैप 22,093.99 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 12,70,035.77 करोड़ रुपये, इंफोसिस का 17,480.49 करोड़ रुपये बढ़कर 8,07,299.55 करोड़ रुपये, ITC का 15,194.17 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 6,42,531.82 करोड़ रुपये, रिलायंस इंडस्ट्रीज का 9,878.19 करोड़ रुपये बढ़कर 19,92,160.61 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का मार्केट कैप 7,095.07 करोड़ रुपये बढ़कर 7,05,535.20 करोड़ रुपये पर रहा।

LIC को झेलना पड़ा नुकसान

इस रुख के उलट भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का मार्केट कैप 3,004.38 करोड़ रुपये घटकर 6,54,004.76 करोड़ रुपये रह गया। सेंसेक्स की टॉप 10 सबसे वैल्यूएबल कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: TCS, HDFC Bank, भारती एयरटेल, ICICI Bank, इंफोसिस, SBI, हिंदुस्तान यूनिलीवर, LIC और ITC का स्थान रहा।

16 सितंबर से शुरू सप्ताह में खुलेंगे 7 नए IPO, Bajaj Housing Finance समेत 13 कंपनियां होगी लिस्ट

नए शुरू हो रहे सप्ताह में 13 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रही हैं। 16 सितंबर को NSE SME पर Gajanand International, Shubhshree Biofuels Energy, Aditya Ultra Steel और BSE SME पर Share Samadhan के शेयर लिस्ट होंगे। मेनबोर्ड सेगमेंट में BSE, NSE पर Kross, Tolins Tyres और Bajaj Housing Finance की लिस्टिंग होगी। 17 सितंबर को BSE SME पर Trafiksol ITS Technologies, NSE SME पर SPP Polymers और BSE, NSE पर P N Gadgil Jewellers लिस्ट होगी। 18 सितंबर को NSE SME पर Innomet Advanced Materials की लिस्टिंग होगी। 19 सितंबर को NSE SME पर Excellent Wires and Packaging के शेयर लिस्ट होंगे। 20 सितंबर को BSE SME पर Sodhani Academy of Fintech Enablers लिस्ट होगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।