Credit Cards

IPOs This Week: 16 सितंबर से शुरू सप्ताह में खुलेंगे 7 नए IPO, Bajaj Housing Finance समेत 13 कंपनियां होगी लिस्ट

Upcoming IPO: मेनबोर्ड सेगमेंट में आर्केड डेवलपर्स और नॉर्दर्न आर्क कैपिटल के IPO 16 सितंबर को खुलेंगे। इसी सेगमेंट में 16 सितंबर को Kross, Tolins Tyres और Bajaj Housing Finance की लिस्टिंग BSE, NSE पर होगी। वेस्टर्न कैरियर्स इंडिया IPO 18 सितंबर को बंद होगा और P N Gadgil Jewellers 17 सितंबर को लिस्ट होगी

अपडेटेड Sep 15, 2024 पर 8:57 AM
Story continues below Advertisement
वर्षों बाद बजाज ग्रुप की कोई कंपनी लिस्ट होने जा रही है।

IPOs This Week: 16 सितंबर से शुरू हो रहे सप्ताह में प्राइमरी मार्केट में 7 नए IPO दस्तक देंगे। 2 इश्यू मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं। पहले से खुले 5 IPO में भी नए सप्ताह में पैसा लगाने का मौका होगा। कंपनियों की शेयर बाजार में लिस्टिंग की बात करें तो आने वाले सप्ताह में 13 कंपनियों के शेयर लिस्ट होंगे। इनमें Bajaj Housing Finance समेत 4 कंपनियां मेनबोर्ड सेगमेंट की हैं। वर्षों बाद बजाज ग्रुप की कोई कंपनी लिस्ट होने जा रही है। नए सप्ताह में कौन-कौन सी कंपनियां IPO ला रही हैं, आइए जानते हैं...

नए खुल रहे IPO

Pelatro IPO: इस इश्यू में 190-200 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड और 600 शेयर के लॉट साइज में बोली लगाई जा सकती है। IPO 16 सितंबर को खुल रहा है और 19 सितंबर को क्लोज होगा। कंपनी 55.98 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 24 सितंबर को हो सकती है।


Northern Arc Capital IPO: 777 करोड़ रुपये के इस पब्लिक इश्यू में 16 सितंबर से बोली लगा सकेंगे। क्लोजिंग 19 सितंबर को और शेयरों की BSE, NSE पर लिस्टिंग 24 सि​तंबर को होगी। प्राइस बैंड 249-263 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 57 शेयर है।

Osel Devices IPO: कंपनी का इरादा 70.66 करोड़ रुपये जुटाने का है। यह इश्यू भी 16 सितंबर को खुलकर 19 सितंबर को बंद होगा। शेयर NSE SME पर 24 सितंबर को लिस्ट हो सकते हैं। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 155-160 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 800 शेयर है।

Arkade Developers IPO: इश्यू का साइज 410 करोड़ रुपये है। IPO 16 सितंबर को खुलेगा और 19 सितंबर को बंद होगा। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 121-128 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 110 शेयर है। शेयर 24 सितंबर को BSE, NSE पर लिस्ट होंगे।

Paramount Speciality Forgings IPO: यह 17 सितंबर को ओपन होगा और 19 सितंबर को क्लोजिंग होगी। कंपनी 32.34 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। IPO के लिए प्राइस बैंड 57-59 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 2000 शेयर है। इश्यू क्लोज होने के बाद शेयर NSE SME पर 24 सितंबर को लिस्ट होंगे।

BikeWo GreenTech IPO: 24.09 करोड़ रुपये के इस इश्यू के लिए प्राइस बैंड 59-62 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 2000 शेयर है। IPO 18 सितंबर को खुलेगा और 20 सितंबर को बंद होगा। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 25 सितंबर को होगी।

SD Retail Logo IPO: यह 20 सितंबर को खुलेगा और 24 सितंबर को क्लोज होगा। शेयर 27 सितंबर को NSE SME पर लिस्ट होंगे। IPO से 64.98 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान है। प्राइस बैंड 124-131 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1000 शेयर है।

Bajaj Housing Finance IPO: सब्सक्रिप्शन में Nykaa और Coal India को पछाड़ा, क्या लिस्टिंग पर भी बंपर मुनाफे से टूटेंगे रिकॉर्ड

पहले से खुले IPO

Sodhani Academy of Fintech Enablers IPO: 6.12 करोड़ रुपये का यह इश्यू 12 सितंबर को खुला था और 17 सितंबर को बंद होगा। शेयर BSE SME पर 20 सितंबर को लिस्ट होंगे। अभी तक यह IPO करीब 10 गुना भरा है। बोली लगाने के लिए प्राइस 40 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 3000 शेयर है।

Popular Foundations IPO: यह 13 सितंबर को ओपन हुआ और 18 सितंबर को बंद होगा। कंपनी 19.87 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। अभी तक यह 1 गुना भरा है। शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 23 सितंबर को होगी। बोली लगाने के लिए प्राइस 37 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 3000 शेयर है।

Deccan Transcon Leasing IPO: यह भी 13 सितंबर को खुला था और 18 सितंबर को बंद होने वाला है। शेयर NSE SME पर 23 सितंबर को लिस्ट होंगे। 65.06 करोड़ रुपये के IPO में 102-108 रुपये प्रति शेयर के भाव पर और 1200 रुपये के लॉट साइज में बोली लगा सकते हैं। अभी तक यह इश्यू करीब 4 गुना भरा है।

Envirotech Systems IPO: 30.24 करोड़ रुपये का इश्यू 13 सितंबर को ओपन हुआ था और क्लोजिंग 18 सितंबर को है। अभी तक यह 2.71 गुना सब्सक्राइब हुआ है। शेयर 23 सितंबर को NSE SME पर लिस्ट होंगे। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 53-56 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 2000 शेयर है।

Western Carriers (India) IPO: यह 18 सितंबर को बंद होगा। अभी तक करीब 1 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। इश्यू 13 सितंबर को खुला था। कंपनी 492.88 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। शेयर BSE, NSE पर 23 सितंबर को लिस्ट होंगे। प्राइस बैंड 163-172 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 87 शेयर है।

P N Gadgil Jewellers IPO: 59 गुना सब्सक्रिप्शन के बाद 17 सितंबर को लिस्टिंग, हो सकता है मोटा मुनाफा; ग्रे मार्केट में भाग रहा शेयर

कौन सी कंपनियां होंगी लिस्ट

16 सितंबर को NSE SME पर Gajanand International, Shubhshree Biofuels Energy, Aditya Ultra Steel और BSE SME पर Share Samadhan के शेयर लिस्ट होंगे। मेनबोर्ड सेगमेंट में BSE, NSE पर Kross, Tolins Tyres और Bajaj Housing Finance की लिस्टिंग होगी। 17 सितंबर को BSE SME पर Trafiksol ITS Technologies, NSE SME पर SPP Polymers और BSE, NSE पर P N Gadgil Jewellers लिस्ट होगी। 18 सितंबर को NSE SME पर Innomet Advanced Materials की लिस्टिंग होगी। 19 सितंबर को NSE SME पर Excellent Wires and Packaging के शेयर लिस्ट होंगे। 20 सितंबर को BSE SME पर Sodhani Academy of Fintech Enablers लिस्ट होगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।