यह NBFC स्टॉक तीन दिन में 35% भागा, Morgan Stanley द्वारा स्टेक खरीदने के बाद जमकर हो रही खरीदारी

मंगलवार को हुई ब्लॉक डील के बाद Niyogin Fintech के शेयर चर्चा में हैं। उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार मॉर्गन स्टेनली एशिया (सिंगापुर) प्राइवेट लिमिटेड ने मंगलवार को ब्लॉक डील में कंपनी के 6.71 लाख शेयर खरीदे, जो कुल इक्विटी का लगभग 0.7% है। इस लेन-देन में थिंक इंडिया ऑपरच्युनिटीज मास्टर फंड एलपी सेलर था

अपडेटेड Nov 27, 2024 पर 11:34 PM
Story continues below Advertisement
NBFC कंपनी नियोजेन फिनटेक (Niyogin Fintech) के शेयरों में आज 27 नवंबर को करीब 18 फीसदी से अधिक की मजबूत रैली देखी गई।

NBFC कंपनी नियोजेन फिनटेक (Niyogin Fintech) के शेयरों में आज 27 नवंबर को करीब 18 फीसदी से अधिक की मजबूत रैली देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 11.78 फीसदी की बढ़त के साथ 69.53 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। यह लगातार तीसरा दिन है जब कंपनी के शेयर हरे निशान पर बंद हुए हैं। इस दौरान यह स्टॉक करीब 35 फीसदी भाग चुका है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 661.62 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 97.99 रुपये और 52- वीक लो 45 रुपये है।

Niyogin Fintech के शेयरों में ब्लॉक डील

दरअसल, मंगलवार को हुई ब्लॉक डील के बाद नियोजेन फिनटेक के शेयर चर्चा में हैं। उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार मॉर्गन स्टेनली एशिया (सिंगापुर) प्राइवेट लिमिटेड ने मंगलवार को ब्लॉक डील में कंपनी के 6.71 लाख शेयर खरीदे, जो कुल इक्विटी का लगभग 0.7% है। इस लेन-देन में थिंक इंडिया ऑपरच्युनिटीज मास्टर फंड एलपी सेलर था। थिंक इंडिया ऑपरच्युनिटीज नियोजेन फिनटेक में सबसे बड़े पब्लिक शेयरहोल्डर्स में से एक है, जिसकी सितंबर तिमाही के अंत में लगभग 9.2 फीसदी हिस्सेदारी थी।


Niyogin Fintech में दिग्गज निवेशकों ने भी किया है निवेश

नियोजेन फिनटेक के प्रमोटरों के पास 30 सितंबर तक कंपनी में 39.3% हिस्सेदारी है। कई अन्य प्रमुख नाम भी नियोजेन फिनटेक के पब्लिक शेयरहोल्डर्स की लिस्ट में शामिल हैं। सितंबर तक 5.28% हिस्सेदारी के साथ माधुरी मधुसूदन केला का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। इसके साथ ही, देबीप्रसाद सारंगी, अमी पारिख के पास भी कंपनी में 3.47 फीसदी और 1.13 फीसदी हिस्सेदारी है।

इन FPI और DII के पास भी हैं शेयर

शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार नियोजेन फिनटेक में हिरेन वेद की एल्केमी कैपिटल मैनेजमेंट की भी 2% हिस्सेदारी है। थिंक इंडिया ऑपर्च्युनिटीज मास्टर फंड के अलावा अन्य FPI जिनके नाम शेयरहोल्डिंग लिस्ट में शामिल हैं, उनमें 1.75% हिस्सेदारी वाला यूपीएस ग्रुप ट्रस्ट और 4.09% हिस्सेदारी वाला विकास इंडिया ईआईएफ आई फंड भी शामिल हैं।

भारत के घरेलू म्यूचुअल फंड का इस स्टॉक में कोई निवेश नहीं है। हालिया उछाल के बावजूद नियोजेन फिनटेक के शेयरों का प्रदर्शन खराब रहा है। 2024 में अब तक इस शेयर में 26% की गिरावट आई है। वहीं, 12 महीने की अवधि में यह 5.5% गिरा है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।