विदेशी यूजर्स एक्सेस नहीं कर पाएंगे BSE, NSE की वेबसाइट; ट्रेडिंग की क्षमता पर असर नहीं

यह फैसला ऐसे वक्त पर सामने आया है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और संघर्ष बढ़ गया है। भारतीय बाजार पूरी तरह से सामान्य रूप से काम कर रहे हैं। मौजूदा एनवायरमेंट की संवेदनशीलता को देखते हुए, एक्सचेंजों ने एहतियाती कदम उठाए हैं

अपडेटेड May 07, 2025 पर 3:41 PM
Story continues below Advertisement
यह फैसला मंगलवार को एक्सचेंजों की संयुक्त बैठक के बाद लिया गया।

शेयर बाजारों नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने विदेशी यूजर्स के लिए अपनी वेबसाइट्स की एक्सेस को अस्थायी रूप से प्रतिबंधित कर दिया है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों का कहना है कि इससे विदेशी निवेशकों की भारतीय बाजारों में ट्रेड करने की क्षमता पर कोई असर नहीं पड़ेगा। यह फैसला मंगलवार को एक्सचेंजों की संयुक्त बैठक के बाद लिया गया, जिसमें साइबर खतरों पर चर्चा की गई।

यह फैसला ऐसे वक्त पर सामने आया है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और संघर्ष बढ़ गया है। हालांकि रॉयटर्स के सूत्रों ने यह नहीं बताया कि साइबर खतरा हाल के घटनाक्रमों से सीधे जुड़ा है या नहीं। रिपोर्ट के मुताबिक, एक दूसरे सूत्र का कहना है कि मौजूदा एनवायरमेंट की संवेदनशीलता को देखते हुए, एक्सचेंजों की ओर से कुछ पूरी तरह से एहतियाती कदम उठाए गए हैं। भारतीय बाजार पूरी तरह से सामान्य रूप से काम कर रहे हैं।

मामला-दर-मामला आधार पर एक्सेस की इजाजत 


एक ईमेल के जवाब में BSE के प्रवक्ता ने कहा, "BSE एक महत्वपूर्ण मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूशन (MII) होने के नाते संभावित साइबर खतरों के लिए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जोखिमों की सक्रियतापूर्वक और लगातार निगरानी करता है। साइबर ट्रैफिक की ऐसी निगरानी के आधार पर, एहतियाती और सुरक्षात्मक उपाय के रूप में, यूजर्स और सिस्टम्स की सुरक्षा के लिए वेबसाइट्स/लोकेशंस को ब्लॉक किया जाता है।" उन्होंने आगे कहा कि मामला-दर-मामला आधार पर एक्सेस की इजाजत दी जा रही है।

MRF Q4 Results: मार्च तिमाही में मुनाफा 29% बढ़ा, ₹229 का रिकॉर्ड फाइनल डिविडेंड घोषित

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले का बदला लेते हुए भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार देर रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके (पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर) में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। इन ठिकानों में आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ भी शामिल हैं। पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे।

बुधवार, 7 मई को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया। सेंसेक्स दिन में 80,844.63 के हाई और 79,937.48 के लो तक, वहीं निफ्टी 24,449.60 के हाई और 24,220 के लो तक गया। दोनों बाजारों बाद में सीमित दायरे में कारोबार करते रहे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।