शेयर बाजारों नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने विदेशी यूजर्स के लिए अपनी वेबसाइट्स की एक्सेस को अस्थायी रूप से प्रतिबंधित कर दिया है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों का कहना है कि इससे विदेशी निवेशकों की भारतीय बाजारों में ट्रेड करने की क्षमता पर कोई असर नहीं पड़ेगा। यह फैसला मंगलवार को एक्सचेंजों की संयुक्त बैठक के बाद लिया गया, जिसमें साइबर खतरों पर चर्चा की गई।