Nifty-50 में शामिल होगी अडानी एंटरप्राइजेज, NSE ने किया कई इंडेक्स में बदलाव, जानिए पूरी डिटेल

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने गुरुवार को अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के निफ्टी-50 (Nifty 50) इंडेक्स में शामिल करने का ऐलान किया

अपडेटेड Sep 01, 2022 पर 10:54 PM
Story continues below Advertisement
NSE हर 6 महीने में अपने विभिन्न इंडेक्सों में शामिल शेयरों में बदलाव करता है

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने गुरुवार को अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के निफ्टी-50 (Nifty 50) इंडेक्स में शामिल करने का ऐलान किया। अडानी एंटरप्राइजेज को इंडेक्स में श्री सीमेंट (Shree Cements) की जगह पर शामिल किया जाएगा। यह बदलाव 30 सिंतबर 2022 से लागू होगा। बता दें कि मार्केट कैप और दूसरे कई आधार पर NSE हर 6 महीने में अपने विभिन्न इंडेक्सों में शामिल शेयरों में बदलाव करता है। इसी के तहत उसने गुरुवार को विभिन्न इंडेक्सों में इस महीने की 30 तारीख से होने वाले बदलावों की जानकारी दी।

वहीं निफ्टी नेक्सट-50 इंडेक्स (Nifty Next-50) में 7 नए शेयर शामिल किए जाएगे। इसमें से एक शेयर श्री सीमेंट है, जो निफ्टी-50 इंडेक्स से बाहर होने के बाद इसमें शामिल होगा। इसके अलावा अडानी टोटल गैस, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, आईआरसीटीसी, एमफेसिस और सम्वर्धन मदरसन इंटरनेशनल के शेयर निफ्टी नेक्सट-50 में शामिल होंगे।

इन सातों शेयरों की जगह पर जो शेयर निफ्टी-नेक्सट 50 इंडेक्स से बाहर हुए हैं, उनमें अडानी एंटरप्राइजेज, जुबिलिएंट फूडवर्क्स, ल्यूपिन, माइंडट्री, पंजाब नेशनल बैंक, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया और जायडस लाइफसाइसेंज शामिल हैं।


बता दें कि अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी है और यह निफ्टी-50 इंडेक्स में शामिल होने वाली इस ग्रुप की दूसरी कंपनी है। अडानी पोर्ट्स निफ्टी-50 इंडेक्स में पहले से शामिल है।

यह भी पढ़ें- Dish TV के शेयरों में आई 20% की उछाल, यस बैंक से लड़ाई के बीच चेयरमैन जवाहर लाल गोयल 26 सितंबर को छोंडगे पद

निफ्टी ने बताया कि इसके अलावा निफ्टी-100 (Nifty 100) इंडेक्स 6 शेयरों में बदलाव किया है। वहीं निफ्टी-500 (Nifty 500) इंडेक्स में कुल 18 शेयरों में बदलाव किया गया है। NSE ने बताया कि निफ्टी-बैंक इंडेक्स में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

निफ्टी मिडकैप-150 (Nifty Midcap 150) में कुल 12 शेयरों में बदलाव किया है। जबकि निफ्टी स्मॉलकैप-250 (Nifty Smallcap 250) कुल 20 शेयरों में बदलाव किया है। ये सभी बदलाव 30 सितंबर से लागू होंगे।

सेक्टरोल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी आईटी इंडेक्स में परसिस्टेंट सिस्टम्स (Persistent Systems) को शामिल किया जाएगा, जो माइंडट्री (MindTree) की जगह लेगी। वहीं निफ्टी ऑटो इंडेक्स में सम्वर्धन मदरसन लिमिटेड (Samvardhana Motherson) को शामिल किया जाएगा, जो एस्कॉर्ट्स कुबोटा (Escorts Kubota) की जगह लेगी।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 01, 2022 10:29 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।