NSE का IPO जल्द, अगले 8-9 महीनों में हो सकती है लिस्टिंग: CEO आशीषकुमार चौहान

NSE IPO: देश के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) अब अगले 8 से 9 महीनों के भीतर आ सकता है। NSE के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ आशीषकुमार चौहान ने मंगलवार को बताया कि जैसे ही NSE को सेबी (SEBI) से जरूरी मंजूरी मिलती है, उसके 8-9 महीने बाद लिस्टिंग संभव है

अपडेटेड Sep 11, 2025 पर 10:17 AM
Story continues below Advertisement
NSE IPO: स्टॉक मार्केट को इस आईपीओ का लंबे समय से इंतजार है

NSE IPO: देश के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) अब अगले 8 से 9 महीनों के भीतर आ सकता है। स्टॉक मार्केट को इस आईपीओ का लंबे समय से इंतजार है। NSE के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ आशीषकुमार चौहान ने मंगलवार को बताया कि जैसे ही NSE को सेबी (SEBI) से जरूरी मंजूरी मिलती है, उसके 8-9 महीने बाद लिस्टिंग संभव है।

चौहान ने CNBC-TV18 के साथ एक बातचीत में कहा, “जिस दिन एनओसी (NOC) मिल जाएगी, उसके 8-9 महीने बाद तक लिस्टिंग होने की संभावना है।” उन्होंने बताया कि NSE की शेयरहोल्डिंग पहले से ही काफी व्यापक है। उन्होंने कहा, “हम 100% पब्लिक हैं। हमारे पास करीब 1.72 लाख शेयरधारक पहले से ही मौजूद हैं।” । यह शेयरहोल्डिंग स्ट्रक्चर NSE को उन दूसरी कंपनियों से अलग बनाती है जो आईपीओ की तैयारी कर रही हैं।

NSE है भारत की पहली फिनटेक

चौहान ने NSE को भारत की पहली और सबसे बड़ी फिनटेक कंपनी बताया। उन्होंने कहा कि एक्सचेंज ने भारत में कैपिटल फॉर्मेशन को उस स्तर पर संभव बनाया है, जो समान प्रति व्यक्ति आय वाले दूसरे देशों में बहुत कम देखने को मिलता है। उन्होंने भरोसे और गवर्नेंस को NSE की सफलता की नींव बताया।


उनके मुताबिक, “भारत में कॉरपोरेट गवर्नेंस फ्रेमवर्क की वजह से निवेशकों ने अच्छा प्रदर्शन किया है, जबकि चीन जैसे बाजारों में आर्थिक ग्रोथ के बावजूद निवेशकों को लगातार लाभ नहीं मिल पाया।”

टेक्नोलॉजी बैकबोन और सुरक्षा

NSE के सीईओ ने एक्सचेंज की विशाल टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी रोशनी डाली। मुंबई और चेन्नई में मौजूद नेशनल ऑपरेशंस सेंटर डेसी ट्रेडिंग से लेकर डिजास्टर रिकवरी और साइबर सुरक्षा तक सभी गतिविधियों को संभालते हैं। चौहान ने कहा, “यह वास्तव में डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर है और इसे बिना किसी व्यवधान के लगातार चलते रहना चाहिए।”

यह भी पढ़ें- एक दिन में 40% तक उछला स्टॉक, फाउंडर को बना दिया दुनिया का सबसे अमीर आदमी

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Vikrant singh

Vikrant singh

First Published: Sep 11, 2025 10:17 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।