Get App

NSE IPO: ग्रे मार्केट में ₹2350 का बिक रहा एक शेयर, इन PSUs कंपनियों को आईपीओ से होगा बड़ा फायदा

NSE IPO: दलाल स्ट्रीट को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) का बेसब्री से इंतजार है। फिलहाल अनलिस्टेड मार्केट में कंपनी के एक शेयर करीब 2,350 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं। इस भाव पर NSE का मौजूदा मार्केट कैप करीब 5.56 लाख करोड़ रुपये माना जा रहा है। NSE में कई सरकारी कंपनियों (PSUs) की भी अच्छी खासी हिस्सेदारी है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 30, 2025 पर 2:39 PM
NSE IPO: ग्रे मार्केट में ₹2350 का बिक रहा एक शेयर, इन PSUs कंपनियों को आईपीओ से होगा बड़ा फायदा
NSE IPO: एनएसई की मौजूदा मार्केट कैप ₹5.56 लाख करोड़ मानी जा रही है

NSE IPO: दलाल स्ट्रीट को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के लॉन्च होने का बेसब्री से इंतजार है। फिलहाल अनलिस्टेड मार्केट में कंपनी के एक शेयर करीब 2,350 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कारोबार कर रहे हैं। इस भाव पर NSE का मौजूदा मार्केट कैप करीब 5.56 लाख करोड़ रुपये माना जा रहा है। NSE में कई सरकारी कंपनियों (PSUs) की भी अच्छी खासी हिस्सेदारी है। ऐसे में इस आईपीओ से सबसे अधिक फायदा इन सरकारी कंपनियों को ही मिलने की उम्मीद की जा रही है।

आईपीओ (IPO) इन दिनों बाजार में चर्चा का बड़ा विषय बना हुआ है। अनलिस्टेड मार्केट में ₹2,350 प्रति शेयर की कीमत पर एनएसई की मौजूदा मार्केट कैप ₹5.56 लाख करोड़ मानी जा रही है। इस आईपीओ से सबसे बड़ा फायदा देश की सरकारी कंपनियों (PSUs) को मिलने की उम्मीद है।

फिलहाल NSE में भारत की PSUs कंपनियों की कुल मिलाकर 31% हिस्सेदारी है। मौजूदा वैल्यूएशन के आधार पर इस हिस्सेदारी की अनुमानित वैल्यू करीब 1.74 लाख करोड़ बैठती है। आइए जानते हैं किन PSUs कंपनियों के पास NSE में सबसे बड़ी हिस्सेदारी है और उसकी मौजूदा वैल्यू क्या है-

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें