Credit Cards

ग्रे मार्केट में शेयरों पर दांव लगाने जा रहे हैं? पहले NSE, NSDL, Tata Capital के शेयरों का हाल जान लीजिए

ग्रे मार्केट में जिन कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई है, उनमें Tata Capital, NSE, Hero Fincorp और Vikram Solar शामिल हैं। ये सभी कंपनियां आईपीओ पेश करने वाली हैं। Tata Capital के शेयर की कीमत 1,075 रुपये से गिरकर 925 रुपये पर आ गई है। यह 14 फीसदी गिरावट है

अपडेटेड Jul 09, 2025 पर 12:23 PM
Story continues below Advertisement
पिछले हफ्ते NSDL के अनलिस्टेड शेयरों की कीमतों में करीब 21 फीसदी गिरावट आई।

पिछले कुछ हफ्तों में आईपीओ पेश करने वाली कंपनियों के शेयरों में ग्रे मार्केट में बड़ी गिरावट आई है। एनालिस्ट्स इसकी वजह ज्यादा वैल्यूएशंस बता रहे हैं। वैल्यूएशंस फंडामेंटल्स के मुकाबले काफी ज्यादा होने के बाद इन शेयरों में गिरावट की उम्मीद जताई जा रही थी। यह जरूरी भी था। हालांकि, इसमें एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के आईपीओ का भी हाथ है। कंपनी ने 740 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आईपीओ में शेयर एलॉट किया, जो अनलिस्टेड मार्केट्स में शेयरों की कीमत के मुकाबले 40 फीसदी कम था।

कम कीमत के बावजूद एचडीबी में ज्यादा लिस्टिंग गेंस नहीं

HDB Financial Services ने आईपीओ में शेयर की कीमत कम रखी थी। इसके बावजूद इसकी लिस्टिंग ज्यादा प्रीमियम पर नहीं हुई। इसका असर अनलिस्टेड मार्केट्स (Unlisted Markets) में शेयरों की कीमतों पर पड़ा है। अनलिस्टेड एरिना के मनन दोषी ने बताया कि अनिलिस्टेड मार्केट में इनवेस्टर्स के विबेबियर पर FOMO का असर होता है। फोमो का मतलब फियर ऑफ मिसिंग आउट है। इनवेस्टर्स को लगता है कि अगर वे शेयरों पर दावं नहीं लगाएंगे तो मोटा मुनाफा कमाने का मौका चूक जाएंगे। वे अक्सर फंडामेंटल्स पर ध्यान नहीं देते हैं।


ज्यादा वैल्यूएशन होने पर कीमतों में आती है गिरावट

उन्होंने कहा कि अनिलिस्टेड शेयरों में निवेश से मोटा कमाने के कई मामले हैं। लेकिन आम तौर पर शेयरों की वैल्यूएशन सही लेवल पर होने पर ही कीमतें लंबे समय तक स्ट्रॉन्ग बनी रहती हैं। सिर्फ आईपीओ के ज्यादा प्रचार और चर्चा से शेयरों के हाई लेवल पर टिके रहना मुश्किल है। पिछले हफ्ते NSDL के अनलिस्टेड शेयरों की कीमतों में करीब 21 फीसदी गिरावट आई। इसकी कीमत 1,275 रुपये से गिरकर 1,025 रुपये पर आ गई है।

NSDL के शेयरों की लिस्टिंग इस महीने हो सकती है

NSDL ने बताया है कि उसके आईपीओ को सेबी की मंजूरी मिल गई है। शेयरों की लिस्टिंग की प्रक्रिया इस साल 31 जुलाई तक पूरी हो जाने की उम्मीद है। पहले कंपनी ने पिछले साल अप्रैल तक लिस्टिंग प्रोसेस पूरा कर लेने का प्लान बनाया था। कंपनी इस बात को लेकर सतर्क है कि अगर इस बार उसने डेडलाइन से पहले लिस्टिंग की प्रक्रिया पूरी नहीं की तो उसे फिर से आईपीओ के लिए सेबी का एप्रूवल हासिल करना होगा।

यह भी पढ़ें: Branded Jewellry Companies का जून तिमाही में अच्छा प्रदर्शन, जानिए अभी किन शेयरों में है निवेश का मौका

unlisted market

ग्रे मार्केट में इन शेयरों की कीमतों में बड़ी गिरावट

ग्रे मार्केट में जिन कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई है, उनमें Tata Capital, NSE, Hero Fincorp और Vikram Solar शामिल हैं। ये सभी कंपनियां आईपीओ पेश करने वाली हैं। Tata Capital के शेयर की कीमत 1,075 रुपये से गिरकर 925 रुपये पर आ गई है। यह 14 फीसदी गिरावट है। NSE का शेयर 6 फीसदी गिरकर 1,150 रुपये पर आ गया है। Heor Fincorp के शेयरों में 9 फीसदी गिरावट आई है। Vikam Solar के शेयरों में 21 फीसदी गिरावट आई है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।