NSE ने बैंक निफ्टी, निफ्टी मिडकैप सेलेक्ट और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज के लिए वीकली इंडेक्स डेरिवेटिव्स बंद करने का फैसला किया है। NSE के मुताबिक अब सिर्फ निफ्टी की वीकली एक्सपायरी होगी। एक्सचेंज ने आज 10 अक्टूबर को जारी एक सर्कुलर में यह जानकारी दी। NSE ने कहा कि 13, 18 और 19 नवंबर से बैंक निफ्टी, निफ्टी मिडकैप सेलेक्ट और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज के लिए वीकली इंडेक्स डेरिवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट्स बंद हो जाएगा।