Get App

अदाणी ग्रुप की कंपनियों के लिए Good News, NSE के इन इंडेक्स में मिलेगी जगह

NSE ने शुक्रवार 17 फरवरी को अपने कई प्रमुख इंडेक्सों में शामिल शेयरों में बदलाव का ऐलान किया है। इसके तहत अदाणी ग्रुप (Adani Group) की दो कंपनियां- अदाणी विल्मर (Adani Wilmer) और अदाणी पावर (Adani Power) NSE के कुछ इंडेक्सों में शामिल करने का फैसला किया गया है। ये बदलाव 31 मार्च 2023 से लागू होंगे

Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 22, 2023 पर 10:05 PM
अदाणी ग्रुप की कंपनियों के लिए Good News, NSE के इन इंडेक्स में मिलेगी जगह
NSE ने कुल 42 इंडेक्सों में शेयरों के बदलाव (रिप्लेसमेंट) का ऐलान किया है, जानिए किस इंडेक्स में मिलेगी अदाणी ग्रुप के शेयरों को जगह

Adani Group News: अदाणी ग्रुप के लिए पिछले कुछ हफ्तों से कभी अच्छी खबर आ रही है तो कभी बुरी। आज हम बात कर रहे हैं अच्छी खबर की। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने अपने कई प्रमुख इंडेक्सों में शामिल शेयरों में बदलाव का ऐलान किया है। इसके तहत अदाणी ग्रुप (Adani Group) की दो कंपनियों को NSE अपने इंडेक्स में शामिल करेगा। इनमें अदाणी विल्मर (Adani Wilmer) और अदाणी पावर (Adani Power) शामिल है।

ये बदलाव 31 मार्च 2023 से लागू होंगे। NSE ने बताया कि अदाणी विल्मर को 'निफ्टी नेक्स्ट-50' और 'निफ्टी-100' इंडेक्स में शामिल किया जाएगा। वहीं अदाणी पावर अब 'निफ्टी-500', 'निफ्टी-200', 'निफ्टी मिडकैप-100', 'निफ्टी मिडकैप-150', 'निफ्टी लार्ज मिडकैप-250' और 'निफ्टी मिडस्मॉलकैप-400' इंडेक्स का हिस्सा होगी।

बता दें कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की इंडेक्स मेंटेनेंस सब-कमेटी, हर 6 महीने पर NSE के विभिन्न इंडेक्सों में शामिल शेयरों की समीक्षा करती है और उसके आधार पर बदलाव की सिफारिश करती है। ये बदलाव भी इसी का हिस्सा हैं।

हालांकि कमेटी ने NSE के सबसे प्रमुख इंडेक्स 'निफ्टी-50' में किसी तरह के बदवाल की सिफारिश नहीं की है। निफ्टी-50 में अदाणी ग्रुप की दो कंपनियां- अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) और अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड (Adani Ports & SEZ) पहले से बने हुए हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें