NTPC Green Energy Stock Price: सरकारी कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड की सहायक कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयरों में 26 दिसंबर को 5 प्रतिशत की गिरावट दिखाई दी। कंपनी के शेयरहोल्डर्स के लिए एक महीने का लॉक-इन पीरियड आज खत्म है। इसके बाद 18.3 करोड़ शेयर या कंपनी की इक्विटी का 2% ट्रेडिंग के लिए फ्री हो जाएगा। लॉक-इन पीरियड के खत्म होने का मतलब यह नहीं है कि सभी शेयर खुले बाजार में बेचे ही जाएंगे, बल्कि ये ट्रेड किए जाने के लिए पात्र हो जाएंगे।
अब एंकर इनवेस्टर्स चाहें तो अपनी हिस्सेदारी का 50% तक बेच सकते हैं। नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के अनुसार, इसके बाद एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयरहोल्डर्स के लिए तीन महीने का लॉक-इन पीरियड 24 फरवरी, 2025 को खत्म होगा। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का शेयर बीएसई पर सुबह लाल निशान में 130.15 रुपये पर खुला और फिर पिछले बंद भाव से लगभग 6 प्रतिशत टूटकर 125.20 रुपये के लो तक गया। कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये है। कारोबार बंद होने पर शेयर 5 प्रतिशत गिरावट के साथ 126.05 रुपये पर सेटल हुआ।
नवंबर में लिस्ट हुई थी NTPC Green Energy
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का 10,000 करोड़ रुपये का IPO इस साल नवंबर में आया था। यह ओवरऑल 2.55 गुना भरा था। यह देश के रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर का सबसे बड़ा IPO था। शेयर 27 नवंबर 2024 को BSE, NSE पर लिस्ट हुआ। लिस्टिंग पर आईपीओ निवेशकों को 3 प्रतिशत से ज्यादा का गेन हासिल हुआ था। अभी तक शेयर ने बीएसई पर 155.30 रुपये का रिकॉर्ड हाई देखा है।
NTPC Green Energy यूटिलिटी स्केल रिन्यूएबल पावर प्रोजेक्ट्स का पोर्टफोलियो डेवलप करती है। कंपनी ऑपरेटिंग कैपेसिटी और बिजली उत्पादन के मामले में सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी PSU (हाइड्रो को छोड़कर) है। जून 2024 तक इसके पोर्टफोलियो में 14,696 मेगावाट के प्रोजेक्ट शामिल थे। NTPC Green Energy का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2023-24 में सालाना आधार पर 1094% की वृद्धि के साथ 2,037.66 करोड़ रुपये हो गया। इस बीच शुद्ध मुनाफा एक साल पहले के मुकाबले 101% बढ़कर 344.72 करोड़ रुपये रहा।
अप्रैल-जून 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 607.42 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 138.61 करोड़ रुपये रहा। हाल ही में NTPC Green Energy ने रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए बिहार सरकार के उद्योग विभाग के साथ समझौता किया है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।