एनटीपीसी ग्रीन के शेयरों की अच्छी लिस्टिंग का असर पेरेंट कंपनी (एनटीपीसी) के शेयरों पर नहीं दिखा। एनटीपीसी ग्रीन ने आईपीओ में इनवेस्टर्स को 108 रुपये के प्राइस पर शेयर एलॉट किए थे। 3 दिसंबर को शुरुआती कारोबार में इस शेयर का प्राइस 130 रुपये चल रहा था। लेकिन, इसका असर एनटीपीसी के शेयरों पर नहीं पड़ा है। एनटीपीसी का स्टॉक इस साल सितंबर में 448 रुपये के हाई पर पहुंच गया था। तब से यह गिरकर 359 रुपये पर आ गया है। एनटीपीसी ग्रीन के शेयरों का प्रदर्शन अनुमान से बेहतर रहा है।
एनटीपीसी के शेयरहोल्डर्स के लिए वैल्यू बची हुई है
पहले यह माना गया था कि एनटीपीसी का रियलाइजेशन कुल वैल्यूएशन में करीब 25 रुपये प्रति शेयर रह सकता है। लेकिन, 27 नवंबर को एनटीपीसी ग्रीन के क्लोजिंग लेवल पर पेरेंट कंपनी को 20 फीसदी डिस्काउंट के साथ वैल्यूएशन प्रति शेयर 77 रुपये आती है। उधर, Adani Green में FY27 के अनुमानित EV/EBIDTA के करीब 17 गुना पर ट्रेडिंग हो रही है। इस मल्टीपल पर NTPC Green की प्रति शेयर इंप्लॉयड वैल्यू करीब 147 रुपये आती है। इसके मुकाबले इस स्टॉक का प्राइस करीब 130 रुपये चल रहा है। इस आधार पर एनटीपीसी के शेयरहोल्डर्स के लिए अभी ज्यादा वैल्यू बची हुई है।
एनटीपीसी ग्रीन का स्टॉक्स प्रतिद्वंद्वी कंपनियो के मुकाबले अट्रैक्टिव
NTPC Green का शेयर प्रतिद्वंद्वी कंपनियों के शेयरों के मुकाबले अट्रैक्टिव दिखता है। इसकी कई वजहें हैं। पहला, इसकी फंड कॉस्ट प्रतिद्वंद्वी कंपनियों के मुकाबले कम है। पेरेंट कंपनी यानी एनटीपीसी की क्रेडिट रेटिंग अच्छी है। इससे कंपनी को जरूरत पड़ने पर कर्ज से पैसे जुटाने में आसानी होगी। इससे कंपनी प्रोजेक्ट्स के लिए अट्रैक्टिव रेट पर बोली लगा सकेगी। इससे इसका IRR प्रतिद्वंद्वी कंपनियों के मुकाबले बेहतर रहेगा।
यह भी पढ़ें: Bajaj Finance में आ सकती है बड़ी रैली, RBL Bank के साथ एग्रीमेंट टूटने के बाद भी ब्रोकरेज बुलिश
एनटीपीसी ग्रीन की ग्रोथ की अच्छी संभावना
कंपनी प्रोजेक्ट्स के एग्जिक्यूशन में पहले ही अपनी क्षमता दिखा चुकी है। यह कई हाई वैल्यू सोलर प्रोजेक्ट्स को ऑपरेट कर रही है। इससे कॉस्ट और प्रतिस्पर्धा के माामले में कंपनी की स्थिति मजबूत हो जाती है। खासकर इसके सरकारी प्रोजेक्ट्स हासिल करने की संभावना बढ़ जाती है। ग्रोथ के लिहाज से भी कंपनी के लिए अच्छी संभावनाएं दिखती हैं। एनटीपीसी ग्रीन ने खुद को सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी (हाइड्रो छोड़कर) पीएसयू साबित किया है। इसकी ऑपरेशनल कैपेसिट 4,294 MW है। एसेट क्वालिटी, फंड की कॉस्ट, भविष्य में नए प्रोजेक्ट्स, ज्यादा रिटर्न और पेरेंट कंपनी के सपोर्ट को देखते हुए NTPC Green पेरेंट कंपनी NTPC को ज्यादा वैल्यू ऑफर कर सकती है।