Credit Cards

पोर्टफोलियो में है NTPC Green Energy का शेयर? 26 दिसंबर को कर लें कैलेंडर में मार्क

NTPC Green Energy News: अगर आपके पोर्टफोलियो में एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयर हैं तो कैलेंडर में 26 दिसंबर को मार्क जरूर कर लें। ऐसा इसलिए क्योंकि उस दिन इसके शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है। जानिए ऐसा क्या होने वाला है 26 दिसंबर को जिसके चलते एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में भारी हलचल दिख सकती है?

अपडेटेड Dec 16, 2024 पर 5:00 PM
Story continues below Advertisement
NTPC Green Energy के 10 हजार करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 108 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए थे।

NTPC Green Energy Shares: बिजली बनाने वाले दिग्गज सरकारी कंपनी एनटीपीसी की रिन्यूएबल इकाई एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी की लगातार दो कारोबारी दिनों की तेजी आज थम गई। दो दिनों में एक फीसदी की तेजी के बाद आज इसके शेयर करीब डेढ़ फीसदी टूट गए। शेयर आईपीओ प्राइस से ऊपर बना हुआ है लेकिन लिस्टिंग के बाद से ही यह एक रेंज में ऊपर-नीचे हो रहा है। दिन के आखिरी में आज यह BSE पर यह 1.46 फीसदी की गिरावट के साथ 142.05 रुपये पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.98 फीसदी फिसलकर 141.30 रुपये के भाव तक आ गया था। 26 दिसंबर इसके शेयरों के लिए काफी अहम दिन हो सकता है।

NTPC Green Energy के लिए क्या है 26 दिसंबर को?

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के लिए 26 दिसंबर का दिन इसलिए काफी अहम है क्योंकि कुछ शेयरहोल्डर्स के लिए एक महीने का लॉक-इन पीरियड इस दिन खत्म होने वाला है। इसके चलते 18.3 करोड़ शेयर ट्रेडिंग के लिए फ्री हो जाएंगे यानी कि शेयरहोल्डर्स इसे इच्छा होने पर बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं। ये शेयर कंपनी की करीब 2 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी के बराबर है। 26 दिसंबर को एक महीने का लॉक-इन पीरियड समाप्त होगा और फिर अगले साल 24 फरवरी 2025 को तीन महीने का लॉक-इन पीरियड समाप्त होगा और नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव के कैलकुलेशन के मुताबिक फिर 18.3 करोड़ शेयर ट्रेडिंग फ्री हो जाएंगे।


₹108 के भाव पर जारी हुए थे शेयर

एनटीपीसी ग्रीन के 10 हजार करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 108 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए थे। 27 नवंबर को लिस्टिंग के दिन इसकी मार्केट में 3 फीसदी से अधिक प्रीमियम पर एंट्री हुई थी और दिन के आखिरी में आईपीओ निवेशक 13 फीसदी मुनाफे में थे। मुनाफावसूली के चलते 27 नवंबर 2024 को यह आईपीओ प्राइस के काफी करीब 111.60 रुपये के भाव तक टूट गया था लेकिन इसने फिर रिकवरी की और 4 दिसंबर 2024 को 155.30 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा। फिलहाल इस हाई से यह करीब 9 फीसदी डाउनसाइड है।

NTPC Green IPO Listing: ₹108 का शेयर 3% प्रीमियम पर लिस्ट, भागी ग्रे मार्केट से बनी घबराहट

Stock to sell: फटाफट बेच दें यह आईटी शेयर, ब्रोकरेज ने दी सलाह

Wockhardt की यह दवा निकली कारगर, 10% उछलकर शेयर पहुंचे 9 साल के रिकॉर्ड हाई पर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।