Get App

NTPC Green, Tata Steel, Gamco सहित इन 4 शेयरों में होगी मोटी कमाई, निवेश में नहीं करें देर

21 फरवरी को इंडियन स्टॉक मार्केट कमजोर खुले। हालांकि, कुछ स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अभी चुनिंदा शेयरों में निवेश करने का समय है। अगर आपने सही स्टॉक्स पर दांव लगाया तो शानदार कमाई हो सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 21, 2025 पर 10:19 AM
NTPC Green, Tata Steel, Gamco सहित इन 4 शेयरों में होगी मोटी कमाई, निवेश में नहीं करें देर
21 फरवरी को भी शुरुआती कारोबार में निफ्टी और सेंसेक्स लाल निशान में नजर आए।

स्टॉक मार्केट में गिरावट थमने का नाम नहीं रही। 21 फरवरी को भी शुरुआती कारोबार में निफ्टी और सेंसेक्स लाल निशान में नजर आए। हालांकि, गिरावट ज्यादा नहीं थी। एक्सपर्ट्स का कहना है कि उतारचढ़ाव वाले बाजार में भी कमाई के मौके हैं। इसके लिए सही स्टॉक पर दांव लगाना जरूरी है। मनीकंट्रोल कुछ ऐसे शेयरों के बारे में बता रहा है, जिन पर दांव लगाने से अच्छी कमाई हो सकती है।

NTPC Green Energy

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 21 फरवरी को शुरुआती कारोबार में अच्छी तेजी देखने को मिली। यह स्टॉक सुबह 9:30 बजे के बाद 1.91 फीसदी के उछाल के साथ 108.01 रुपये पर चल रहा था। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी सरकारी कंपनी एनटीपीसी की सब्सिडियरी है। इसने भारत लाइट एंड पावर से एक समझौता किया है। कंपनी ने ग्रीन एनर्जी उत्पादन के टारगेट को हासिल करने के लिए यह समझौता किया है। इसमें ग्रीन हाइड्रोजन के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण भी शामिल है।

Gamco Ltd

गेमको के शेयरों में 21 फरवरी को तेजी देखने को मिली। यह स्टॉक 1.48 फीसदी उछाल के साथ 82.10 रुपये पर चल रहा था। Gamco एक एनबीएफसी है। कंपनी ने बताया है कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने बोनस इश्यू को मंजूरी दे दी है। कंपनी हर 4 स्टॉक पर निवेशकों को 5 बोनस शेयर इश्यू करेगी। पिछले 6 महीनों में इस स्टॉक ने करीब 19 फीसदी रिटर्न दिया है। बीते एक साल में इसका रिटर्न 69 फीसदी रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें