स्टॉक मार्केट में गिरावट थमने का नाम नहीं रही। 21 फरवरी को भी शुरुआती कारोबार में निफ्टी और सेंसेक्स लाल निशान में नजर आए। हालांकि, गिरावट ज्यादा नहीं थी। एक्सपर्ट्स का कहना है कि उतारचढ़ाव वाले बाजार में भी कमाई के मौके हैं। इसके लिए सही स्टॉक पर दांव लगाना जरूरी है। मनीकंट्रोल कुछ ऐसे शेयरों के बारे में बता रहा है, जिन पर दांव लगाने से अच्छी कमाई हो सकती है।