Block Deal News: ₹1465 करोड़ की ब्लॉक डील सेल, फिर भी Nuvama Wealth के शेयर बने रॉकेट

Block Deal News: नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट (Nuvama Wealth Management) के 22.10 लाख शेयरों की आज 27 सितंबर को ब्लॉक डील के तहत बिक्री हुई है। ब्लॉक डील के तहत इसके 22.10 लाख शेयरों की बिक्री हुई है जो कंपनी की 6.2 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। इसका शेयरों पर पॉजिटिव असर दिखा और यह 4 फीसदी से अधिक उछल गया।

अपडेटेड Sep 27, 2024 पर 4:04 PM
Story continues below Advertisement
Nuvama Wealth के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। 11 महीने में यह 236 फीसदी से अधिक उछलकर 24 सितंबर को 7100.00 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था।

Block Deal News: नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट (Nuvama Wealth Management) के 22.10 लाख शेयरों की आज 27 सितंबर को ब्लॉक डील के तहत बिक्री हुई है। ब्लॉक डील के तहत इसके 22.10 लाख शेयरों की बिक्री हुई है जो कंपनी की 6.2 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। इसका शेयरों पर पॉजिटिव असर दिखा और यह 4 फीसदी से अधिक उछल गया। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया और मुनाफावसूली की लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। दिन के आखिरी में BSE पर यह 0.99 फीसदी की बढ़त के साथ 6837.15 रुपये (Nuvama Wealth Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 4.24 फीसदी उछलकर 7057.05 रुपये के भाव तक पहुंच गया था।

ब्लॉक डील में किसने खरीदे-बेचे Nuvama Wealth के शेयर

इस डील के तहत किसने शेयरों को खरीदा-बेचा, अभी इसका पता तो नहीं चला है। हालांकि सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक एडेल फाइनेंस कंपनी (Edel Finance Company) और ईकैप इक्विटीज (Ecap Equities) की योजना 1,464.8 करोड़ रुपये में कुल मिलाकर 6.4 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की थी। जून तिमाही के आखिरी में इकैप इक्विटीज की नुवामा वेल्थ में 8.44 फीसदी और एडेल फाइनेंस की 5.18 फीसदी हिस्सेदारी थी। अब ये दोनों अगर और शेयर बेचना चाहें तो 75 दिनों का लॉक-इन पीरियड खत्म होने के बाद ही बेच पाएंगे।


पिछले महीने अगस्त में एडलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज के फाउंडर राशेश Rashesh Shah और Venkatchalam Ramaswamy ने भी अपनी कुछ हिस्सेदारी हल्की की थी। हालांकि उन्होंने कितने शेयर बेचे थे, इसका खुलासा नहीं हो पाया। जून तिमाही के आखिरी में शाह के पास कंपनी के 4 फीसदी और रामास्वामी के पास 1.79 फीसदी शेयर थे।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

नुवामा वेल्थ के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। पिछले साल 5 अक्टूबर 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 2111 रुपये पर था। इस निचले स्तर से 11 महीने में यह 236 फीसदी से अधिक उछलकर 24 सितंबर 2024 को 7100.00 रुपये पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई लेवल है। इस हाई से फिलहाल यह करीब 2 फीसदी डाइनसाइड है।

Mirae Asset Mutual Fund का धमाका, एक को छोड़ हर स्कीम में महज ₹99 में शुरू करें SIP

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।