ग्लोबल टेक्नोलॉजी कंपनी एनवीडिया (Nvidia) 14 फरवरी को वैल्यूएशन के लिहाज से अमेरिका की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई। एनवीडिया ने गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट (Alphabet) को पछाड़कर यह मुकाम हासिल किया है। AI चिप बनाने वाली कंपनी का मार्केट वैल्यूएशन नई ऊंचाई पर पहुंच गया है। कारोबार के दौरान एनवीडिया की स्टॉक मार्केट वैल्यू 1.83 लाख करोड़ डॉलर पर पहुंच गई, जबकि अल्फाबेट का मार्केट कैपिटल 1.81 लाख करोड़ रुपये था।
कैलिफोर्निया की कंपनी सैंटा क्लारा का स्टॉक 1.5 पर्सेंट ऊपर था और इसकी मार्केट वैल्यू 1.807 लाख करोड़ डॉलर हो गई, जबकि अल्फाबेट का स्टॉक फ्लैट कारोबार कर रहा था, जिस वजह से इसकी वैल्यू 1.81 लाख करोड़ रुपये के आसपास स्थिर थी। चैटजीपीटी (ChatGPT) के इस्तेमाल में बढ़ोतरी का फायदा टेक्नोलॉजी कंपनियों को मिला है और इन कंपनियों में एनवीडिया (Nvidia) काफी प्रमुख है।
हाई एंड AI चिप मार्केट में एनवीडिया की 80% हिस्सेदारी है और इस वजह से इस साल कंपनी के शेयरों में 47 पर्सेंट से भी ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है। इसके अलावा, 2023 में कंपनी का शेयरों में तीन गुना से भी ज्यादा की बढ़ोतरी हुई थी। ग्राहकों को जहां एनवीडिया के अहम कंपोनेंट्स की कमी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डिवेलपर्स को इसका प्रोसेसर इस्तेमाल करने के लिए महीनों इंतजार करना पड़ता है।
मई 2023 में एनवीडिया का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ डॉलर के आंकड़े को पार कर गया था और यह लक्ष्य हासिल करने वाली वह नौवीं कंपनी बन गई थी। एनवीडिया को यह लक्ष्य हासिल करने में 30 साल लगे, जबकि फेसबुक (Facebook), टेस्ला (Tesla) और गूगल (Google) को क्रमशः 17, 18 और 21 साल लगे थे।