Nykaa Shares: नायका की मूल कंपनी FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स के शेयर आज 2 जून को शुरुआती कारोबार में 4 फीसदी तक गिर गए। कंपनी के शेयरों में यह गिरावट उसके मार्च तिमाही के नतीजों के बाद आई है। ब्रोकरेज फर्मों की भी इस शेयर को लेकर मिलीजुली राय सामने आई है। नायका की पैरेंट कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा करीब 193 फीसदी बढ़कर 20 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 7 करोड़ रुपये रहा था।