Get App

Nykaa Shares: नायका का शेयर 4% लुढ़का, तिमाही नतीजों के बाद गिरावट, अब क्या करें निवेशक?

Nykaa Shares: नायका के शेयर आज शुरुआती कारोबार में 4 फीसदी तक गिर गए। कंपनी के शेयरों में यह गिरावट उसके मार्च तिमाही के नतीजों के बाद आई है। ब्रोकरेज फर्मों की भी इस शेयर को लेकर मिलीजुली राय सामने आई है। नायका ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा करीब 193 फीसदी बढ़कर 20 करोड़ रुपये रहा

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड Jun 02, 2025 पर 12:00 PM
Nykaa Shares: नायका का शेयर 4% लुढ़का, तिमाही नतीजों के बाद गिरावट, अब क्या करें निवेशक?
Nykaa Shares: ब्रोकरेज फर्मों ने नायका के फ्यूचर आउटलुक को लेकर मिले-जुले संकेत दिए हैं।

Nykaa Shares: नायका की मूल कंपनी FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स के शेयर आज 2 जून को शुरुआती कारोबार में 4 फीसदी तक गिर गए। कंपनी के शेयरों में यह गिरावट उसके मार्च तिमाही के नतीजों के बाद आई है। ब्रोकरेज फर्मों की भी इस शेयर को लेकर मिलीजुली राय सामने आई है। नायका की पैरेंट कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा करीब 193 फीसदी बढ़कर 20 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 7 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू मार्च तिमाही में 24 फीसदी बढ़कर 2,062 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 1,668 करोड़ रुपये रहा था। नायका का कंसॉलिडेटेड ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 43 फीसदी बढ़कर 133 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका EBITDA मार्जिन बढ़कर 6.5 फीसदी पर पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 5.6 फीसदी रहा था।

नायका ने बताया कि मार्च तिमाही के दौरान उसके ब्यूटी सेगमेंट की कंसॉलिडेटेड सेल्स 1,895 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,520 करोड़ रुपये रहा था। वहीं इसके फैशन सेगमेंट का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू इस दौरान 161 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 145 करोड़ रुपये रहा था।

सुबह 11.45 बजे के करीब, नायका के शेयर एनएसई पर 3.92 फीसदी की गिरावट के साथ 195.29 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें