Nykaa Share Price: बोनस के जिक्र पर बढ़ी शेयरों की खरीदारी, 6% उछल गए भाव

Nykaa Share Price: ब्यूटी प्रोडक्ट बेचने वाली स्टार्टअप कंपनी Nykaa की कंपनी एफएसन ई-कॉमर्स (FSN E-commerce) के शेयरों में आज खरीदारी का शानदार रूझान दिख रहा है

अपडेटेड Sep 29, 2022 पर 10:39 AM
Story continues below Advertisement
नायका ब्यूटी, वेलनेस, फिटनेस, पर्सनल केयर, हेल्थ केयर, स्किन केयर और हेयर केयर प्रोडक्ट्स को तैयार करती है और बिक्री करती है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Nykaa Share Price: ब्यूटी प्रोडक्ट बेचने वाली स्टार्टअप कंपनी Nykaa की कंपनी एफएसन ई-कॉमर्स (FSN E-commerce) के शेयरों में आज खरीदारी का शानदार रूझान दिख रहा है। बीएसई पर आज 29 सितंबर को इंट्रा-डे में यह करीब 6 फीसदी की उछाल के साथ 1350 रुपये पर पहुंच गया।

    कंपनी के शेयरों में खरीदारी का यह रूझान बोनस शेयरों पर बोर्ड के ऐलान के चलते दिख रहा है। बोर्ड ने ऐलान किया है कि 3 अक्टूबर को बोनस को लेकर बैठक होगी। कंपनी ने बुधवार को बोनस शेयरों को लेकर शेयर बाजारों को जानकारी दी थी।

    Nykaa के शेयरों का इस साल खराब प्रदर्शन


    नायका के शेयर आज इंट्रा-डे में करीब 6 फीसदी उछल गए लेकिन सेंसेक्स में महज आधे फीसदी की ही उछाल रही। हालांकि इस साल की बात करें तो इसने बाजार के मुकाबले कमजोर प्रदर्शन किया। पिछले तीन महीने में नायका के शेयर 7 फीसदी गिरे हैं जबकि सेंसेक्स 7 फीसदी मजबूत हुआ। छह महीने की बात करें तो सेंसेक्स 1 फीसदी गिरा लेकिन नायका 17 फीसदी।

    इस पूरे साल 2022 में अब तक सेंसेक्स तीन फीसदी से अधिक टूटा है जबकि नायका के शेयर 36 फीसदी से अधिक कमजोर हुए हैं। इसके शेयरों ने पिछले साल 26 नवंबर 2021 को 2574 रुपये का रिकॉर्ड हाई लेवल छुआ था और इस साल 12 मई 2022 को यह 1208.40 रुपये के एक साल के निचले स्तर पर फिसल गया था।

    PMGKAY: दिसंबर तक गरीबों को मिलेगा फ्री अनाज, केंद्र पर पड़ेगा 44,762 करोड़ रुपये का बोझ

    कंपनी के बारे में डिटेल्स

    नायका ब्यूटी, वेलनेस, फिटनेस, पर्सनल केयर, हेल्थ केयर, स्किन केयर और हेयर केयर प्रोडक्ट्स को तैयार करती है और इन्हें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए बिक्री करती है। इसके अलावा कंपनी के प्रोडक्ट्स की बिक्री फिजिकल स्टोर्स के जरिए भी होती है। कंपनी के शेयरों की पिछले साल 10 नवंबर 2021 को लिस्टिंग हुई थी और 5300 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत निवेशकों को 1125 रुपये के शेयर जारी हुए थे।

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Sep 29, 2022 10:39 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।