Nykaa Shares: पिछले कुछ महीनों से न्यू एज टेक (New-Age Tech) कंपनियों के शेयरों में निवेशकों को जबरदस्त लॉस उठाना पड़ रहा है। लिस्टिंग के दौरान निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा देने वाली कंपनियों का भी हाल बेहाल हो चुका है। इन कंपनियों का लॉक-इन पीरियड (Lock-in Period) खत्म होने की वजह से बिकवाली बढ़ गई है। आज शुक्रवार 18 नवंबर को नायका की पेरेंट कंपनी FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड में एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिल सकती है। अमेरिकी इनवेस्टमेंट फर्म टीपीजी कैपिटल (TPG Capital) आज नायका के 12.5 करोड़ शेयर बेच सकती है। इन शेयरों की वैल्यू करीब 1,000 करोड़ रुपये है।
इस भाव पर हो सकती है Nkyaa के शेयरों में Bulk Deal
ब्लॉक डील के तहत Nykaa के शेयरों को 184.55 रुपये पर बेच जाने का चांस है। यह इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 0.5-0.6% फीसदी के डिस्काउंट पर है। 30 सितंबर तक के आंकड़ों के मुताबिक, TPG कैपिटल के पास नायका की करीब 2.28% हिस्सेदारी थी। शुक्रवार को नायका के शेयर मामूली गिरावट के साथ 184.35 रुपए पर बंद हुए थे।
सिटीग्रुप (Citigroup) को इस ब्लॉक डील के बैंकर नियुक्त किया गया है। यह रिपोर्ट ऐसे समय में जब Nykaa के प्री-IPO निवेशकों के लिए हाल ही में लॉक-इन अवधि खत्म हुआ है। नायका के प्री-IPO निवेशकों के लिए बीते 10 नवंबर को लॉक-इन पीरियड खत्म हुआ है। लॉक-इन अवधि के दौरान प्री-IPO निवेशकों के लिए कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचने पर रोक रहती है।
Nykaa में पिछले हफ्ते भी हुई थी बल्क डील
सिटीग्रुप ने पिछले हफ्ते 10 नवंबर को भी Nykaa के लिए एक ब्लॉक डील को पूरा किया था, जिसके तहत कंपनी के 0.6 फीसदी हिस्सेदारी या करीब 306 करोड़ रुपये के शेयर बेचे गए थे। शेयरों की संख्या की बात करें, तो 172 रुपये के भाव पर करीब 1.76 लाख शेयरों ने हाथ बदले थे।
6 महीने में 26% गिरे नायका के शेयर
Nykaa के शेयर गुरुवार 17 नवंबर को बीएसई पर 0.54 फीसदी गिरकर 184.35 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में नायका के शेयरों में 3.32 फीसदी, जबकि पिछले 6 महीनों में इसमें करीब 26 फीसदी की गिरावट आई है।
Nykaa को सितंबर तिमाही में 5.19 करोड़ का मुनाफा
Nykaa ने मौजूदा वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 5.19 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1.17 करोड़ रुपये रहा था। नायका का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू सितंबर तिमाही के दौरान 1,230.8 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में दर्ज किए गए 885.26 करोड़ रुपये के मुनाफे से 39 फीसदी अधिक है।