Nykaa के शेयरों में हफ्ते के अंतिम दिन रौनक लौट आई। 18 नववंबर (शुक्रवार) को मार्केट खुलते ही कंपनी के शेयरों में तेजी दिखी। शेयर 192 रुपये पर मजबूत खुला। 9:58 बजे इसका प्राइस 3.74 फीसदी चढ़कर 192.55 रुपये था। कंपनी के शेयरों में 18 नवंबर को कई ब्लॉक डील होने की खबर है। नायका की पेरेंट कंपनी FSN E-Commerce Ventures है।
Canada Pension Plan Investment Board ने नायका के 1.7 करोड़ शेयर खरीदे हैं। यह डील प्रति शेयर 175.25 रुपये पर हुई है। इस डील की वैल्यू 299 करोड़ रुपये बताई जा रही है। हालांकि, Mala Gopal Gaonkar के ओपन मार्केट ट्रांजेक्शन के जरिए नायका के 1,009 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे हैं। यह सौदा 175.48 रुपये प्रति शेयर की दर पर हुआ है। अमेरिकी इनवेस्टमेंट कंपनी TPG Capital के भी नायका के 5.4 करोड़ शेयर 18 नवंबर को बेचने की खबर है। नायका में प्री-आईपीओ इनवेस्टर्स के लिए लॉक-इन पीरियड 10 नवंबर को खत्म हो चुका है। इसके बाद इस शेयर में बिकवाली हुई है।
सिटीग्रुप ने 10 नवंबर को Nykaa के लिए एक ब्लॉक डील पूरी की थी। इसके तहत कंपनी के करीब 306 करोड़ रुपये के शेयर बेचे गए थे। Nykaa के शेयर गुरुवार यानी 17 नवंबर को बीएसई पर 0.54 फीसदी गिरकर 184.35 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में नायका के शेयरों में 3.32 फीसदी, जबकि पिछले 6 महीनों में करीब 26 फीसदी की गिरावट आई है।
Nykaa ने मौजूदा वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 5.19 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1.17 करोड़ रुपये रहा था। नायका का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू सितंबर तिमाही के दौरान 1,230.8 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में दर्ज किए गए 885.26 करोड़ रुपये के मुनाफे से 39 फीसदी अधिक है।